Breaking

Tuesday, July 24, 2018

कलयुगी मां ने प्रेमी से कराई 8 साल के मासूम बेटे की हत्या, नाजायज रिश्ते का खूनी अंत- क्या है मामला देखिये

ग्वालियर बेटा माँ के कलेजे का टुकड़ा होता है, लेकिन एक कलयुगी माँ ने अपने कलेजे के टुकड़े को ही प्रेमी के लिए मौत के घाट उतरवा दिया। प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने कंकाल बन चुके शव को बरामद कर कलयुगी माँ व उसके प्रेमी को साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शिवपुरा में रहने वाली सपना शर्मा ने 13 जुलाई को पुलिस थाने पहुंचकर अपने 8 वर्षीय बेटे विनीत की गुमशुदगी दर्ज करवाई। मासूम के लापता होने की खबर के बाद पुलिस  ने पड़ताल की तो पुलिस को सपना पर संदेह हुआ जिसके बाद पुलिस ने उसे उठा लिया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने पूरी कहानी पुलिस को सुना दी।

प्रेमी को खुद सपना ने सौंपा बेटा
सपना ने जो पुलिस को बताया उससे पुलिस भी सिहर उठी । पुलिस के मुताबिक सपना ने बताया कि उसने 13 जुलाई को विनीत को बाजार के बहाने प्रेमी संदीप जाटव के साथ भेज दिया। चूँकि सपना और संदीप की पहले ही बात हो चुकी थी इसलिए संदीप ने अपने साथियों फिरोज और कुलदीप को बुलाया और मुरैना जिले के सबलगढ़ के ठाकुर बाबा के जंगल में ले जाकर 14 जुलाई को विनीत की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को चम्बल नदी के पास फैंक दिया। 
बेटे की मौत के बाद भी सामान्य रही सपना
संदीप ने विनीत की हत्या करने के बाद सपना को काम पूरा होने की जानकारी दी लेकिन अपने कलेजे के टुकड़े की हत्या करवाने के बाद भी सपना सामान्य ही रही। बेटे विनीत की हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने विनीत की हत्या की मास्टर माइंड उसकी माँ सपना , सपना के प्रेमी संदीप और संदीप के दोस्तों फिरोज और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे कड़ी पूछ ताछ कर रही है