Breaking

Friday, September 9, 2022

9/09/2022 05:14:00 AM

मीडिया की एंट्री बैन: सरकारी अस्पताल के अफसरों का फरमान, पूरे परिसर में आने पर रोक लगाई

पल्लवी शर्मा (स्टेट ब्यूरो हैड पंजाब)

चंडीगढ़, पंजाब।  गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में मीडिया अलाउड नहीं होगी। सरकारी अस्पताल के अफसरों ने यह फरमान जारी किया है। इस बारे में अस्पताल में जगह-जगह नोटिस लगा दिए गए हैं। हालांकि, यह फरमान क्यों जारी किया? इस पर सेहत अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। गुरदासपुर के सिविल सर्जन ने कहा कि उनके ध्यान में नहीं है कि ऐसे नोटिस लगाए गए हैं। वह इसे चेक करेंगे। मीडिया उनके कई कार्यक्रमों में मदद करता है। अगर ऐसा हुआ तो इन नोटिस को तुरंत हटाया जाएगा।

•संगरूर में पत्रकारों की जासूसी पर घिर चुकी सरकार

इससे पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार संगरूर में पत्रकारों की जासूसी पर घिर चुकी है। संगरूर CM भगवंत मान का गृह जिला है। यहां पर क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के जरिए पत्रकारों का ब्यौरा मांगा गया। सीधे तौर पर पत्रकारों को फोन कर उनके मीडिया संस्थान, आई कार्ड और घर के पते तक मांगे गए। हालांकि, इस बारे में बवाल होने के बाद सरकार ने कदम पीछे खींच लिए।

•CM जारी कर चुके हेल्पलाइन जारी

सरकारी ऑफिसों में पारदर्शिता रहे, इसके लिए CM भगवंत मान ने 95012-00200 हेल्पलाइन जारी की थी। CM ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस पर रिश्वतखोरी की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भेज सकता है। इसके बावजूद सरकारी अस्पताल में मीडिया को ही बैन कर दिया गया। ऐसे में वहां आम लोगों की क्या हालत होगी, इसका स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है।

9/09/2022 05:05:00 AM

फर्जी एसडीएम बनकर घूम रही महिला गिरफ्तार, रौब दिखाकर कई लोगों से कर चुकी ठगी

इंदौर, मध्यप्रदेश। क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी एसडीएम बनकर घूम रही महिला को गिरफ्तार किया है। एक कपड़ा व्यापारी की शिकायत के बाद उसे पकड़ा गया तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। उसके पास राज्यपाल का हस्ताक्षर किया हुआ एक आदेश भी मिला है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी महिला नीलम पाराशर (40) सागर की रहने वाली है। वह खुद को देपालपुर इलाके की एसडीएम बताती थी। बताया गया है कि आरोपी नीलम के खिलाफ गौतमपुरा के एक कपड़ा व्यापारी ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि नीलम पाराशर ने पहले तो कई महंगे-महंगे कपड़े लिए थे। जब बिल देने की बात की तो उसने केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने महिला को गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला इंदौर में पहले पीएससी की तैयारी करने आई थी पर उसका सिलेक्शन नहीं हो सका इसके बाद वह फर्जी एसडीएम बनकर घूमने लगी उसके पास कई विभागों के नियुक्ति पत्र भी मिले हैं उसके पास राज्यपाल मंगूभाई पटेल के हस्ताक्षर वाला एक आदेश भी मिला है पुलिस पत्र की हकीकत तलाश रही है। 

पूछताछ में पता चला कि वह अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है। उसने महिला बाल विकास विभाग सहित कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। उसके पास से कई विभागों की नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए हैं। डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Tuesday, September 6, 2022

9/06/2022 04:16:00 AM

अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर हमला: बोले- राजनीति में धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी

दिल्ली (नेशनल डेस्क)। दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि जो लोग पॉलिटिक्स में धोखा देते हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। शिंदे सरकार बनने के बाद शाह पहली बार महाराष्ट्र पहुंचे हैं। भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है, जो हमारे साथ है। शाह ने कहा कि शिवसेना में टूट एक व्यक्ति की लालच की वजह से हुई है। सत्ता के लिए उद्धव ने विचारधारा से समझौता कर लिया।

•उद्धव को मैंने कभी CM बनाने का वादा नहीं किया

सूत्रों के मुताबिक शाह ने मीटिंग में पार्टी नेताओं से कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे को कभी मुख्यमंत्री बनाने का वादा नहीं किया। हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं। अगर, हम बयान दिए होते तो शिवसेना के नेताओं को जरूर मुख्यमंत्री बनाते।

•आखिर क्या है मामला, जिस पर शाह ने बयान दिया है

महाराष्ट्र में 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। 288 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 105 और शिवसेना को 55 सीटें मिली थीं। चुनाव के बाद शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के सीएम बनाए जाने की मांग रख दी। शिवसेना का कहना था कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच इस पर चुनाव पूर्व सहमति बन गई थी। आखिर में शिवसेना की इस मांग पर भाजपा तैयार नहीं हुई, जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।

•जून में टूट गई थी शिवसेना, उद्धव को छोड़ना पड़ा था CM पद

महाराष्ट्र में 20 जून को पहली बार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 20 विधायक बागी होकर सूरत और फिर गुवाहाटी चले गए। धीरे-धीरे इन विधायकों की संख्या बढ़ती गई और 39 पर पहुंच गई, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने CM पद से इस्तीफा दे दिया। 30 जून को भाजपा के सहयोग से शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वर्तमान में 5 याचिकाओं के साथ शिवसेना का विवाद सुप्रीम कोर्ट में है। 23 अगस्त को कोर्ट ने इसे संवैधानिक बेंच में ट्रांसफर कर दिया।

9/06/2022 04:02:00 AM

शिक्षक जो बने मिसाल: छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाने से लेकर स्कूल छोड़ने व लेने भी जा रहे

अमरपाल सिंह, हरमिंदर सिंह और धर्मपाल सिंह (लेफ्ट टू राइट )

पल्लवी शर्मा (स्टेट ब्यूरो हैड पंजाब)

जालंधर, (पंजाब)। शिक्षक समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक तरफ वे विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए सहायता करते हैं ताकि वे आगे चलकर समाज और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार बनें और देश के विकास में सहयोग दे सकें। हमारे भी कुछ ऐसे टीचर्स हैं, जो इस क्रम को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। टीचर्स डे पर आइए जानते हैं उनके बारे में, जो विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके जीवन के विकास में भी योगदान दे रहे हैं। ये टीचर्स बाकी समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। इनका एक ही उद्देश्य है कि जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, उन्हें शिक्षा से वंचित न रहना पड़े और वे भविष्य में कुछ बनकर खुद को साबित कर सकें।

•अपनी गाड़ी में 30 से ज्यादा बच्चों को हर रोज स्कूल ला रहे

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल नौगज्जा के हेड टीचर अमरपाल सिंह 14 साल से बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि वे भविष्य में कुछ कर सकें। 47 साल के टीचर अमरपाल सिंह ने बताया कि शुरू-शुरू में देखा कि स्कूल के आसपास ढोलकी बजाने वाले काफी सारे बच्चे हैं। उनके अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को दो बार सड़क पार करनी पड़ती है। इसलिए वे उन्हें स्कूल नहीं भेजेंगे। आखिर मैंने छोटी गाड़ी खरीदी। बच्चों को रोज स्कूल लाना व छोड़ना शुरू किया। अब 30 से 32 बच्चों को रोज स्कूल लाना व छुट्टी के बाद घर तक छोड़ता हूं। 14 साल से सफर जारी है।

•हर साल दो बच्चों को एजुकेशन के लिए कर रहे अडाॅप्ट

दोआबा खालसा स्कूल लाडोवाली रोड के ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल हरमिंदर सिंह हर साल व्यक्तिगत तौर पर स्कूल के दो विद्यार्थियों को अडाॅप्ट करके उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद कर रहे हैं। अभी तक वे 54 विद्यार्थियों की 12वीं की पढ़ाई पूरी करवाने में मदद कर चुके हैं। 46 साल के हरमिंदर सिंह कहते हैं कि जहां हम काम करते हैं, वहां से लगाव हो जाता है। इसलिए स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर किसी न किसी रूप में बच्चों की मदद करते हैं। अपनी समर्था के अनुसार हर टीचर बच्चों के प्रति जिम्मेदारी निभाता है। मैंनेजमेंट भी जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए फंड इकट्ठा करती है।

•100 से ज्यादा बच्चों की किताबें और फीस की जिम्मेदारी उठाई

गवर्नमेंट मिडल स्कूल गुड़ा में टीचर के तौर पर सेवाएं दे रहे धर्मपाल सिंह लंबे समय से एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से बर्ल्टन पार्क में चलाए जा रहे स्कूल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। धर्मपाल सिंह बताते हैं कि जब कॉलेज में थे तो यहां पार्ट टाइम बच्चों को पढ़ाते थे। जब जॉब लगी तो बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ करने के लिए सोचा। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का वे ओपन स्कूल में दाखिला करवाते हैं ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। बच्चों की किताबें और एग्जामिनेशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस तक की जिम्मेदारी वे खुद उठा रहे हैं। ऐसे बच्चों की गिनती 100 से ज्यादा है।

9/06/2022 03:46:00 AM

लोकायुक्त टीम ने TI और ASI को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उमरिया, (मध्यप्रदेश)। उमरिया जिले के इंदवार थाना के अमरपुर चौकी में मछली चोरी का मामला निपटाने के लिए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने चौकी प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षण और एक ग्रामीण को 4500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार चंदन लोनी ग्राम खलौंध से अमरपुर चौकी प्रभारी और सहायक उप निरीक्षक ने मामला निपटाने के लिए पांच हजार रुपये की घूस की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की गई। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम अमरपुर पहुंची और ग्रामीण मोहम्मद सत्कार, चौकी प्रभारी अमित पटेल और सहायक उपनिरीक्षक सोहनलाल पर कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार बात दे लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि चंदन लोनी से रिश्वत की मांग की गई थी और 4500 रुपये घूस के पैसे ग्रामीण मोहम्मद सत्तार को देने को बोला था, जिसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में तीन आरोपी चौकी प्रभारी अमरपुर अमित पटेल, सहायक उपनिरीक्षक सोहनलाल और ग्रामीण मोहम्मद सत्तार को गिरफ्तार किया गया है।

Monday, September 5, 2022

9/05/2022 05:17:00 AM

जाली नंबर प्लेट लगा घूम रहे 2 अरेस्ट: चोरी की एक्टिवा बरामद, पुलिस ने इंडिगो कार भी जब्त की

पल्लवी शर्मा (स्टेट ब्यूरो हैड पंजाब)

जालंधर, (पंजाब)। थाना रामामंडी की पुलिस ने जाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनदीप सौनी उर्फ दीपू निवासी मोहल्ला मेहली गेट, मटियारपुर फगवाड़ा और न्यू संतोखपुर के रहने वाले राज कुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 482 और 411 के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना रामामंडी के एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया आरोपियों को एएसआई रूप लाल गुप्त सूचना के आधार पर सूर्या एनक्लेव पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

इनसे चोरीशुदा एक्टिवा (पीबी 08बीएस 2130) और एक बिना नंबर प्लेट वाली एक्टिवा बरामद की है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी मनदीप ने माना कि उसके खिलाफ पहले भी तीन मामले दर्ज हैं। जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं, शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी हरनेक सिंह और जय किशन उर्फ बीरू से पुलिस ने लोहे की प्लेटें और एक इंडिगो कार बरामद की है।

Saturday, September 3, 2022

9/03/2022 10:47:00 AM

अल्पसंख्यक दर्जा स्टेट नहीं नेशनल लेवल पर हो:कैप्टन ने PM को लेटर भेज चेताया; पंजाब में सिखों को लेकर SC में पिटीशन


पल्लवी शर्मा (स्टेट ब्यूरो हैड पंजाब)
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य आधारित अल्पसंख्यक दर्जे का विरोध जताया है। कैप्टन ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर ही होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। कैप्टन ने कहा कि राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक दर्जे से गंभीर सामाजिक और राजनीतिक ही नहीं बल्कि बुरे तकनीकी और कानूनी प्रभाव भी हो सकते हैं। जिससे समाज में विवाद और अशांति पैदा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में पंजाब में सिखों के अल्पसंख्यक न होने के लिए पिटीशन दायर की गई है। जिस पर कैप्टन ने यह बात कही है।

•सुप्रीम कोर्ट में पंजाब को लेकर दायर हुई पिटीशन
कैप्टन ने कहा कि मुझे पता चला कि सुप्रीम कोर्ट पंजाब में सिख अल्पसंख्यक मामलों को गंभीरता से ले रही है। पिटीशन दायर करने वाले का तर्क है कि पंजाब में सिख अल्प संख्यक नहीं है। इसलिए इन संस्थाओं को अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं दिया जा सकता। इसका मतलब यह निकलता है कि किसी भाईचारे के अल्पसंख्यक होने का दर्जा राज्य स्तर पर किया जाना चाहिए। मौजूदा समय में यह नेशनल लेवल पर किया जाता है और वही सही है।

•राज्यों के बीच तनाव संभव, ध्रुवीकरण का भी खतरा
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हो सकता है कि राज्यों के पास सही डेटा न हो। यह भी संभव है कि वह अपने पास उपलब्ध डेटा की अलग व्याख्या करते हों। राज्यों की तरफ से लोकल सामाजिक और राजनीतिक जरूरतों के अनुकूल होने के लिए डेटा के इस्तेमाल की अलग समय-सीमा लागू करने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। अगर ऐसा होता है तो केंद्र और राज्य के विवाद के अलावा अंतर्राज्यीय तनाव बढ़ सकता है। इससे समाज का ध्रुवीकरण हो सकता है। राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंच सकता है।

Friday, September 2, 2022

9/02/2022 12:24:00 PM

महिलाओं से गन पॉइंट पर लूटपाट: नकाबपोश बदमाश ने घर मे घुसकर उतरवाए 8 तोला गहने परिवार से तीसरी बार वारदात


पल्लवी शर्मा (ब्यूरो हैड पंजाब)
लुधियाना (पंजाब)। जिले के कस्बा जगराओं में गुरुवार शाम एक घर में घुसकर नकाबपोश बदमाश ने पिस्तौल की नोक पर महिलाओं को लूटा। घटना शास्त्री नगर गली नम्बर 1 की है। घर पर दोनों महिलाएं अकेली थीं। एक नकाबपोश युवक घर का दरवाजा खटखटाकर महिलाओं से पूछता है कि मैं आपके कारखाने से आया हूं, क्या कारखाने के मालिक घर में मौजूद हैं।
इतना कहते ही नकाबपोश लुटेरा घर के अंदर घुसा और दोनों महिलाओं को पिस्तौल की नोक पर ले लिया। इसके बाद उसने गहने उतारने को कहा। महिलाओं डर के मारे करीब 8 तोले सोने के गहने उतारकर बदमाश को दे दिए। इसके बाद युवक उन्हें मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। यह घटना घर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
पीड़िता कोमल रानी एवं उसकी बहू शयना गुप्ता ने बताया कि गुरुवार शाम को जब दोनों घर में अकेली थी तो एक नकाबपोश युवक घर का दरवाजा खटखटाते हुए अंदर आया और पिस्तौल की नोक पर मारने की धमकियां देते हुए गहने उतरवा कर ले गया। महिलाओं ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। परिवार के सदस्य भी आ गए। थाना सिटी पुलिस के प्रभारी हरजिंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

•पीड़ित परिवार से पहले 2 बार हो चुकी लूट
गौरतलब है कि पीडित परिवार के साथ पहले भी लूट की 2 वारदातें हो चुकी हैं। लगभग 3-4 वर्ष पहले कॉलेज रोड पर स्थित निर्मल हलवाई के पास घर के मालिक साहिल गुप्ता की आंखों में मिर्ची डालकर पैसों से भरा बैग लूट लिया गया था, जिसमें लगभग 4 लाख रुपए की नकदी थी।
दूसरी घटना तकरीबन 6 महीने पहले की है, जब देर रात अज्ञात लुटेरों द्वारा घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसने की नाकाम कोशिश की गई थी। पिछले इन दोनों मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं और अब परिवार के साथ आज हुई इस तीसरी घटना ने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया है।

•इनका कहना है 
थाना सिटी प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने कहा कि दोनों पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज करके आस-पास के इलाके में लगे CCTV की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लग सके। पीड़ित महिलाओं ने बताया है कि नकाबपोश लुटेरा अपनी एक्टिवा पर आया था, जिसका नम्बर भी ट्रेस किया जा रहा है।
9/02/2022 12:06:00 PM

जब प्यार किया तो: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका

भिंड (मध्यप्रदेश)। भिंड में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार की सुबह गायब हो गई। जब शाम को वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश की। जब कही जानकारी नहीं लगी पुलिस थाने जाकर पहुंचे। परिजनों ने एक युवक पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस संदेही युवक के साथ जाने और प्रेम प्रसंग में गायब होने का मामला मान रही है।

देहात थाना पुलिस के मुताबिक अंबेडकर नगर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 11वीं क्लास की छात्रा थी। वो बुधवार की सुबह 7.30 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी। छात्रा जब शाम पांच बजे तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। परंतु कोई जानकारी नहीं लगी। परिजनों को मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर संदेह था। जब छात्रा के परिजनों ने युवक की तलाश की तो वो भी नहीं मिला।

इसके बाद वे सीधे देहात थाना पहुंचे। छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई साथ ही संदेही युवक में प्रमोद जाटव का नाम लिखाया। देहात थाना पुलिस ने किशोरी व युवक के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई है। अब पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।