भोपाल। मेहगांव के विधायक मुकेश चौधरी के भोपाल स्थित निवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली नौकरानी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने विधायक के ड्राइवर और रसोइये पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। टीटी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एएसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार 30 वर्षीय महिला विधायक के बंगले पर सवाई व अन्य कार्य करती है और वहीं सर्वेंट क्वार्टर में रहती है। उसी घर में स्थित अन्य सर्वेंट क्वार्टर में नौकर रहता है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर ज्यादती की है। विधायक के ड्राइवर ने भी उसे चोरी के ही केस में फंसाने का दबाव बनाकर बलात्कार किया। आए दिन की हरकतें से तंग आकर पीडि़ता ने शुक्रवार रात को थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है। एएसपी ने बताया कि पीडि़ता के खिलाफ पूर्व में एक आरोपी नौकर बंगले से चोरी करने की शिकायत कर चुका है। इस मामले की भी जांच की जा रही है।
