मथुरा। करवा चौथ का व्रत औरतें अपने सुहाग की रक्षा के लिए करती हैं लेकिन जब ये सुहाग ही खतरे में पड़ जाए तो महिला बेचारी क्या करें जी हां उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार को ऐसा ही कुछ देखने मिला जब करवा चौथ के दिन बीमार पत्नी ने व्रत रखने में लाचारी जताई तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जैंत पुलिस चैकी के गांव मघेरा निवासी पेशे से टेलर दीना उर्फ दिनेश अपनी पत्नी से कहा कि वह उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखे जिसके लिए पत्नी ने अपनी लाचारी बताई फिर क्या था इमोशन में बह कर दीना ने सीलिंग फैन में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जब उसकी पत्नी घर आई तब देखी की उसका पति पंखे में लटक रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने खुदकुशी का मामला मानते हुए कोई शिकायत न मिलने तक कार्रवाई से इंकार किया है।