दिल्ली। रेप केस में जांच का सामना कर रहे दाती महाराज पर सीबीआई ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने दाती महाराज और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. दाती महाराज दक्षिण दिल्ली में एक मंदिर का संचालन करता है.
सूत्रों के मुताबिक दाती महाराज पर रेप और अप्राकृतिक यौन उत्पी -ड़न के आरोप लगाए गए हैं. दाती महाराज के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इस केस की जांच अपने हाथों में ली थी. दाती महाराज की एक शिष्या ने उन पर रेप का आरोप लगाया था. शिष्या का आरोप है कि दाती महाराज ने दिल्ली और राजस्थान स्थित अपने आश्रम में दुष्कर्म को अंजाम दिया था. 22 जून पुलिस ने दाती महाराज उर्फ दाती मदनलाल से पूछताछ की थी.
दाती महाराज दावा करता रहा है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट से पीड़िता ने केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. इस केस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि दिल्ली पुलिस जिस तरह से मामले की जांच कर रही है उससे जांच प्रक्रिया पर सवाल उठता है. अदालत ने ये टिप्पणी कर केस को सीबीआई को सौंपने की अनुमति दी थी.