Breaking

Monday, December 31, 2018

31 दिसंबर के बाद भी चलते रहेंगे बिना चिप वाले ATM कार्ड- जाने कैसे

दिल्ली। बिना चिप वाले एटीएम कार्ड 31 दिसंबर से बंद हो जाएंगे, इस बात से परेशान एटीएम कार्डधारकों के लिए राहत भरी सूचना है। 31 दिसंबर के बाद भी बिना चिप वाले एटीएम कार्ड चलते रहेंगे। खासतौर पर स्टेट बैंक आफ इंडिया और बैंक आफ बड़ौदा ने साफ कर दिया है कि उनके खाताधारकों के एटीएम कार्ड 31 दिसंबर के बाद भी काम करेंगे। एटीएम कार्ड के जरिए हो रहे फ्राड से खाताधारकों को बचाने के लिए चिप वाले एटीएम कार्ड लाए जा रहे हैं। इनका वितरण भी हो रहा है। बैंक दो तरह से खाताधारकों को एटीएम कार्ड दे रहे हैं। कुछ बैंक सीधे शाखाओं से एटीएम कार्ड बदलकर दे रहे हैं। ये एटीएम कार्ड सादे हैं, बस उनमें चिप लगी हुई है। इन सभी कार्ड को 72 घंटे में एक्टिवेट कराना है। ऐसे में पुराना एटीएम कार्ड खुद बंद हो जाएगा। दूसरी ओर कुछ बैंकों के खाताधारकों के एटीएम कार्ड मुख्यालय से प्रिंट होकर आ रहे हैं। इनके आने पर खाताधारकों को उनके अधिकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज किया जा रहा है या फोन कर शाखा बुलाया जा रहा है। स्टेट बैंक और बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड इसी तरह दिए जा रहे हैं। एटीएम कार्ड बनाए जाने की केंद्रीय व्यवस्था होने की वजह से बहुत बड़ी संख्या में खाताधारकों को एटीएम कार्ड अभी नहीं मिले हैं।
इनका कहना है
बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड अभी बंद नहीं होंगे। वे एक जनवरी के बाद भी चलते रहेंगे। जिन खाताधारकों के एटीएम कार्ड आते जा रहे हैं, उन्हें दिए जा रहे हैं।
बृजेश कुमार सिंह, डीजीएम, बैंक आफ बड़ौदा
अभी पुराने बिना चिप वाले एटीएम कार्ड बंद नहीं होंगे। जिनके कार्ड बनते जा रहे हैं, वे उन्हें एक्टिव करते जा रहे हैं। जल्दी से जल्दी कार्ड देने के प्रयास हो रहे हैं।
रामसुख सरोज, डीजीएम, स्टेट बैंक आफ इंडिया