Breaking

Tuesday, February 12, 2019

शराब की लत से मिलेगा छुटकारा वैज्ञानिकों ने मददगार जीन का पता लगाया

दिल्ली। वाशिंगटन वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीन की पहचान की है, जिसकी मदद से शराब की लत और मूड डिसऑर्डर की समस्या से निपटने की दवा ईजाद की जा सकती है। अमेरिका में ओरेगॉन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे जीन की पहचान की है, जिसकी कम सक्रियता ज्यादा शराब के सेवन के लिए प्रेरित करती है। वैज्ञानिकों ने शराब और इस जीन की सक्रियता के बीच संबंध का पता लगाया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रयोग के दौरान जिन चूहों को जीन एनकोडेड प्रोटीन दिया गया, उनमें शराब के सेवन की मात्रा करीब आधी रह गई। प्रोटीन को जिस जीपीआर-39 जीन से एनकोड किया गया था, इसे पहले अवसाद से निपटने में भी कारगर पाया जा चुका है। शोधकर्ताओं ने कहा कि नतीजे उत्साहजनक हैं। इससे ऐसी दवा ईजाद करने का रास्ता खुल सकता है, जो शराब की लत और अवसाद दोनों परेशानियों से निपटने में मददगार हो।