दिल्ली के उत्तम नगर और मोहन गार्डन इलाके में स्पा मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे जिस्मफरोशी के खुलासे के बाद अब स्वाति मालीवाल ने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मौजूद क्राउन स्पा पर छापा मारा.
इस स्पा में भी छोटे-छोटे कमरे बने हुए थे, जहां युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए. इस स्पा में भी इस्तेमाल किए गए कंडोम और पैकेट बरामद हुए हैं.
एक दिन पहले ही दिल्ली के उत्तम नगर, मोहन गार्डन इलाके में स्पा मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे जिस्मफरोशी के गोरखधंधे का पर्दाफाश करने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने छापेमारी कर एक स्कूल छात्रा समेत 9 लड़कियों को रेस्क्यू करवाया था.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि एमसीडी की नांक के नीचे स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. हमने नवादा के जैस्मिन, जन्नत स्पा और क्राउन स्पा में छापेमारी की जहां हर कमरे में लड़की के साथ निर्वस्त्र आदमी मिले.
स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि हम बिना रुके और डरे स्पा सेंटर का भांडा फोड़ेंगे. आप 181 पर कॉल करके कम्प्लेंट करें. ये मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक MCD पुलिस ये गंदगी ख़त्म नहीं कर देती है.