गैजेट डेस्क। फोटोग्राफी करने के लिए कंपोजिशन का ज्ञान होना अति आवश्यक है क्योंकि कंपोजिशन ही एक मात्र ऐसा तरीका है जिसमें फोटो का रिजॉल्यूशन, मेगापिक्सल,शार्पनेस आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और नहीं इसका की आप कोनसा कैमेरा (एंड्रॉयड, आइफोन, गुगल या प्रोफ़ेशनल कैमेरा) इस्तेमाल करते हैं। यदि आप यह टिप्स अपनाते है तो आपके मोबाइल से ली गयी तस्वीरे बेहद खास नजर आएंगी।
चलो जानते है कुछ खास कंपोजिशन टिप्स के बारे में जो आपकी फोटोग्राफी को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
1. रूल ऑफ थर्ड्स:-
यह फोटोग्राफी में अत्यधिक इस्तेमाल होने वाला रूल है जिसमें आपको अपने सब्जेक्ट को इन्हीं थर्ड्स प्वाइंट पर व्यवस्थित करना होता हैं। इससे देखने वाले का ध्यान सब्जेक्ट पर आसानी से जाए और तस्वीर अच्छी लगे।
2. रूल ऑफ ऑर्ड्स:-
यह रुल इमेज में सब्जेक्ट कि संख्या पर आधारित है जिसमें अगर आप आपनी इमेज में सब्जेक्ट कि संख्या सम(2,4,6,...) की बजाय विषम(1,3,5,...) रखते है तो इमेज तुलनात्मक रूप से अच्छी लगती हैं।
3.फ्रेम इन थे फ्रेम:-
इसमें अगर आप अपनी तस्वीर को सामान्य लेने की बजाय किसी फ्रेम के सहारे लेते है तो भी तस्वीर सामान्य के मुकाबले ज्यादा अच्छी लगती है।
4. लीडिंग लाइन्स:-
इस तकनीक का उपयोग करके आप सब्जेक को कुछ इस तरह व्यवस्थित करते है जिससे दर्शक का ध्यान उन रेखाओं पर जाता है जो उसे सब्जेक्ट की ओर ले जाती हैं।
5. रूल आफ सिमैट्री:-
क्या आपने कभी सोचा है कि घड़ियों में अक्सर 10:10 का समय ही क्यों डिफॉल्ट रूप से सेट होकर आता है इसका कारण यही है कि यही समय सिमेट्रिकल व्यू से सही होता हैं। इसमें आपको सब्जेस्ट को बिल्कुल ही सेन्टर में रखना होता है परन्तु यह नियम केवल उन्हीं इमेज पर लागू होता है जो बिल्कुल बराबर भागों में विभक्त होती हैं।
