सौंदर्य डेस्क। आज हम आप को बताने वाले है अपने खूबसूरती का ध्यान कैसे रखे और कैसे रखा जाता है हम आप को इस पोस्ट के ज़रिये कुछ घरेलू टिप्स देंगे जिससे आपकी लाइफ बेहतर से बेहतर बना सकते है। डार्क सर्कल्स की परेशानी आज बहुत कॉमन हो चुकी है. आपको भी कभी न कभी इस परेशानी का सामना करना पड़ा होगा. इसके पीछे एक सबसे बड़ी वजह अधूरी नींद है. लेकिन इन उपायों से आप दरख सर्किल के धब्बो से निजात पा सकते है।
दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डार्क सर्कल्स खत्म करने में असरदार होता है. एक कटोरी में ठंडा दूध लें और इसमें कॉटन पैड्स डुबोकर 15 मिनट तक आंखों पर रखें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें. दो हफ्तों तक ऐसा रोज़ाना करें.
संतरे में काफी मात्रा में विटामिन C मौजूद होता है इसलिए ये डार्क सर्कल्स की परेशानी खत्म करने में मदद करता है. अपनी ज़रूरत के हिसाब से संतरे का रस और ग्लिसरीन मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं. 10 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. कुछ हफ्तों तक ऐसा हर सुबह करें.
टमाटर में मौजूद ब्लीचिंग प्रोपर्टी डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाने में काफी असरदार होती है. एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच टमाटर का जूस, आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं. 10 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. 2-3 हफ्तों तक हर रोज़ दिन में दो बार ऐसा करें और डार्क सर्कल्स को हमेशा के लिए दूर भगाएं.
ग्रीन टी में टैनिन मौजूद होता है, जो अपनी एस्ट्रीजेन्ट प्रोपर्टी की वजह से डार्क सर्कल्स खत्म करने में मदद करती है. दो टी बैग्स को पानी में डुबोकर थोड़ी देर के लिए फ्रिज़ में रख दें. इसके बाद इन्हें अपनी आंखों पर ऐसे रखें कि डार्क सर्कल्स एरिया अच्छी तरह कवर हो जाए.
