फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को देश-दुनिया में सुहाग नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन करवा चौथ के त्योहार से पहले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र एक युवक ने करवा चौथ के त्योहार से ठीक दो दिन पहले अपनी पत्नी को तोहफे के रूप में मौत की सौगात दी. इस मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ गला घोंटकर हत्या का केस दर्ज कराया गया है.
पड़ोसियों ने दी लड़की पक्ष को सूचना:-
घटना फिरोजाबाद के सिरसागंज पुलिस थाना के आनंद नगर की है, जहां रहने वाले राहुल की पत्नी मिथिलेश का शव उसी के मकान से बरामद हुआ. महिला की हत्या गला घोंटकर की गयी थी. इस घटना के बाद ससुरालीजन फरार थे और किसी तरह मामले की जानकारी पड़ोसियों हुई तो उन्होंने लड़की के मायके वालों को बुलाया. जबकि मायके पक्ष वालों ने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
इस मामले में मृतका मिथिलेश के भाई की तहरीर पर सिरसागंज थाने में पति समेत पांच ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर गला घोंटकर हत्या का केस दर्ज हुआ है. जबकि इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं.