नई दिल्ली, एएनआइ। आमतौर पर साफ्टवेयर कंपनियां काफी अनुभवी और उम्र में ठीक ठाक दिखने वाले लोगों को ही अपने यहां नौकरी पर रखती है मगर हैदराबाद में एक नया मामला देखने को मिला है। यहां एक कंपनी ने अपने यहां 12 साल के एक लड़के को डाटा साइंटिस्ट के तौर पर नौकरी पर रखा है। इस लड़के का नाम सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्ली (Siddharth Srivastav Pilli) है। सिद्धार्थ श्री चैतन्य स्कूल में पढ़ाई कर रहा है वो 7 वीं क्लास का स्टूडेंट है।
पिता ने सिखाई कोडिंग, मिली प्रेरणा:-
सिद्धार्थ का कहना है कि उनके पिता ने उसे कोडिंग करना सिखाया जिससे उसको प्रेरणा मिली, इसी प्रेरणा की बदौलत वो आगे बढ़ता गया और डाटा साइंटिस्ट बन गया। उसने बताया कि परिवार के लोग प्रेरणा देने का काम करते रहे और वो पढ़ाई करता रहा। इसी की बदौलत वो आज साइंटिस्ट बन पाया। सिद्धार्थ का कहना है कि पिता ने जो प्रेरणा दी और जिस तरह से कोडिंग सिखाई, उसी ने उसको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही और वो पढ़ते गए। पिता की बदौलत ही उन्हें इतनी कम उम्र में नौकरी मिल पाई।
हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी मॉन्टेन के स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशंस में डाटा साइंटिस्ट:-
12 साल के एक बच्चे को हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने यहां डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) की नौकरी पर रखा है। इसी के बाद से यह बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्हें हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी मॉन्टेनके स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशंस (Montaigne Smart Business Solutions) ने डाटा साइंटिस्ट की पोजिशन पर रखा है।
गूगल में काम करने वाले तन्मय बख्शी से ली प्रेरणा:-
सिद्धार्थ ने बताया कि उसके डाटा साइंटिस्ट बनने की प्रेरणा गूगल में सबसे कम उम्र में काम करने वाले तन्मय बख्शी से मिली। तन्मय बख्शी ने काफी छोटी उम्र में गूगल में काम करना शुरू कर दिया था। उसी के बाद से उन्होंने भी तय किया कि वो कुछ न कुछ करेंगे। फिर पिता के साथ मिलकर कोडिंग करना शुरू किया और उसमें महारत हासिल कर ली।