भोपाल/ मध्यप्रदेश में पेट्रोल 83 रुपये लीटर तक पहुंच गया है लेकिन न तो कमलनाथ सरकार को अपना वचन पूरा करने की चिंता है और न ही बीजेपी को इसका विरोध करने की फुरसत। केवल आम आदमी ही इस महंगाई से जूझ रहा है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को एक साल पूरा होने को आया। सरकार के मंत्री भी एक महीने पहले ही ग्यारह महीनों के विकास कार्य का हिसाब किताब दे रहे हैं। कई उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि जिस नारे के साथ कांग्रेस सत्ता में आई उसे सही साबित करते हुए प्रदेश में वाकई वक्त है बदलाव का नजर आ रहा है। प्रदेश में वाकई बहुत कुछ बदला लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वो है पेट्रोल-डीजल की कीमतें। उन पर लगने वाला टैक्स और वैट।
जी हां, एमपी में इस वक्त सबसे महंगा डीजल पेट्रोल बिक रहा है। कांग्रेस ने वचन दिया था कि जब मध्यप्रदेश में उसकी सरकार बनेगी तो वैट कम किया जाएगा। दावा तो यहां तक किया गया था कि मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों के मुकाबले सस्ता पेट्रोल मिलेगा। लेकिन हालात आज ये हैं कि पेट्रोल के दामों में आग लगी पड़ी है। गरीब और मध्यम वर्ग की थाली से सब्जियां और प्याज गायब है तो गाड़ी की टंकी भी सूखी पड़ी है। लिहाजा महंगाई की चक्की में फंसा आम आदमी हलाकान हो रहा है और उसे समझ नहीं आ रहा कि कोसे तो किसे।
अब आपको सुनवाते हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को वो बयान जो उन्होंने पत्रिका टीवी के खास कार्यक्रम में हमसे बातचीत में दिया था। ये बयान विधानसभा चुनाव के पहले का है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पेट्रोल के दाम दो रुपये लीटर कम ही रहेंगे।
तो ये दावे थे लेकिन हकीकत ये है कि पिछले दिन में भोपाल के दाम लगातार बढ़े हैं। दस नवंबर को जो पेट्रोल 81 रुपये 20 पैसे था वो 19 नवंबर तक 82 रुपये 42 पैसे तक पहुंच गया। जबकि पिछले छह महीनों के आंकड़े देखें तो पेट्रोल में ओवरऑल करीब 8 से दस रुपये लीटर तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
भोपाल में पेट्रोल की कीमतें:-
19 नवंबर, 2019 82.42 /Ltr 0.16
18 नवंबर, 2019 82.26 /Ltr 0.17
17 नवंबर, 2019 82.09 /Ltr 0.12
16 नवंबर, 2019 81.97 /Ltr 0.15
15 नवंबर, 2019 81.82 /Ltr 0.19
14 नवंबर, 2019 81.63 /Ltr 0.16
13 नवंबर, 2019 81.47 /Ltr 0.00
12 नवंबर, 2019 81.47 /Ltr 0.11
11 नवंबर, 2019 81.36 /Ltr 0.16
10 नवंबर, 2019 81.20 /Ltr 0.21
आइए आपको दिखाते हैं देश के प्रमुख शहरों और राज्यों में पेट्रोल के दाम:-
पेट्रोल का कहां कितना भाव (HEDER)
दिल्ली - 74.05 रु. ली.
मुंबई - 79.71 रु. ली.
चेन्नई - 77.97 रु. ली.
कोलकाता - 76.27 रु. ली.
गोवा - 70.09 रु. ली.
इंदौर 82.62 रु. ली.
कुल मिलाकर जिस पेट्रोल के दाम बढ़ने पर कभी भारत बंद हो जाया करता था वहीं आज आम आदमी केवल कसमसा कर रहने को मजबूर है। क्योंकि राजनीतिक दल भी सियासत मौका और दस्तूर देखकर करते हैं। पेट्रोल के मुद्दे पर जितनी दोषी बीजेपी थी उतनी ही कांग्रेस भी है जो इस मामले में अपना वचन पूरा करती नहीं दिख रही है। अब देखना है कि क्या बीजेपी पेट्रोल के मुद्दे पर जनता की आवाज उठाने के लिए फुरसत निकाल पाती है या नहीं।