Breaking

Thursday, November 28, 2019

महिला पत्रकार ने नहीं छोड़ी नौकरी, तो पति ने नाराज होकर मार दी गोली मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी की 27 वर्षीय एक महिला पत्रकार की उसके पति ने कथिततौर पर हत्या कर दी। वह महिला पत्रकार से मांग कर रहा था कि वह अपनी नौकरी छोड़ दे। मगर, उरूज इकबाल ने जब ऐसा नहीं किया, तो उसके पति दिलावर अली ने उसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी सात महीने पहले हुई थी। हालांकि, दोनों के रिश्तों के बीच में जल्द ही खटास आने लगी और मामला इस कदर बिगड़ गया कि दिलावर ने उसकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि उरूज के घायल होने के तुरंत बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लिहाजा, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी दोस्त मोहम्मद ने कहा, उरूज इकबाल एक उर्दू दैनिक से जुड़ी थी और वह मध्य लाहौर में किला गुर्जर सिंह में स्थित अपने ऑफिस में जा रही थी, जब उसके पति दिलावर ने उरूज के सिर में गोली मार दी।
दोस्त मुहम्मद ने कहा कि हमने एक अन्य उर्दू दैनिक में काम करने वाले पीड़िता के पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उरूज के भाई यासिर इकबाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में इकबाल ने कहा कि उसकी बहन ने अली के साथ सात महीने पहले प्रेम विवाह किया था। मगर, जल्द ही उनके संबंध विभिन्न घरेलू मुद्दों की वजह से बदल गए। इसके साथ ही अली बार-बार उरूज से नौकरी छोड़ने की मांग करता था।
यासिर ने कहा कि अली इस मुद्दे पर उरूज को रोज प्रताड़ित करता था और हाल ही में अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पति के साथ संबंध बिगड़ने के बाद, क्राइम रिपोर्टर उरूज उसी बिल्डिंग में अखबार के दफ्तर से सटे एक कमरे में रहती थी। पुलिस ने कहा कि उसने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और उसे फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया है।