Breaking

Wednesday, December 4, 2019

बियर, अंग्रेजी व देशी 40 लाख की शराब पर चलाया बुलडोजर

विदिशा. विदिशा में आबकारी विभाग ने करीब 40 लाख रुपए की शराब को जेसीबी से नष्ट करा दिया। आबकारी विभाग और पुलिस ने अलग-अलग शिकायतों पर कार्रवाई कर ये शराब विभिन्न अपराधों में जब्त की गई थी। ये वह शराब है, जो अवैध परिवहन किया जा रहा था या अवैध बिक्री की जा रही थी। आबकारी विभाग और पुलिस ने 3 साल में अवैध शराब जब्त की गई। इस शराब को कोर्ट के आदेश पर नष्ट कराया गया है। मंगलवार को करीब 40 लाख की शराब, जिसमें अंग्रेजी, देसी, बियर समेत सभी ब्रांड की शराब को जेसीबी के जरिए शहर के सोठिया के डम्पिंग एरिया में नष्ट कराई गई।
3 साल के अंतराल में किया जाता है शराब नष्ट:-
आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई 3 साल के अंतराल में की जाती है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से लाई जा रही शराब या बिक्री के दौरान जब्त की गई शराब थी। इस मामले को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से हमें शराब के इस जखीरे को नष्ट करने आदेश मिला था।
-शरद चंद्र निगम, जिला आबकारी अधिकारी, विदिशा-