नई दिल्ली। रेप घटनाओं पर संसद में बहस 'रेप इन इंडिया बनता जा रहा भारत'अधीर रंजन का सरकार पर हमला देश में रेप की घटनाओं पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सख्त टिप्पणी की है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा है कि बीजेपी ने जिस भारत की पहचान 'मेक इन इंडिया' से बताई थी वो भारत अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ता जा रहा है.
मेक इन इंडिया से रेप इन इंडिया बनता भारत:-
मंगलवार को कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में कहा कि यूं तो पीएम नरेंद्र मोदी हर मुद्दे पर बोलते हैं, लेकिन वे महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर चुप हैं. भारत 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' बन रहा है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मुद्दे पर बोलते हैं लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर चुप हैं. भारत धीरे-धीरे मेक इन इंडिया से रेप इन इंडिया की ओर बढ़ता जा रहा है.
इससे पहले पिछले शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शून्य काल में कहा था कि एक ओर राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी ओर सीता माता को जलाया जा रहा है. अधीर रंजन ने शुक्रवार को लोकसभा हैदराबाद गैंगरेप और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाने का मामला उठाया था. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्नाव की पीड़िता 95 फीसदी जल गई है. आखिर ये देश में क्या हो रहा है.