नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल ने आज अपने नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है। ये सभी टैरिफ प्लान्स 3 दिसंबर से देश भर में लागू हो जाएंगे। कंपनी के नए प्लान माईवोडाफोन ऐप और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ये प्लान्स आप पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, ऐमजॉन पे पर भी चुन सकते हैं। इसके अलावा नए प्लान्स की जानकारी के लिए यूजर्स *121# भी डायल कर सकते हैं। एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप पर नए प्लान्स चुन सकते हैं यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के नए प्लान्स की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।
वोडाफोन आइडिया कॉम्बो प्लान्स
कीमत बेनिफिट्स
49 रुपये 38 रुपये टॉकटाइम, 100MB डेटा, 2.5 पैसे/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
79 रुपये 64 रुपये टॉकटाइम, 200MB डेटा, 1 पैसे/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड पैक्स (28 दिन की वैलिडिटी)
कीमत बेनिफिट्स
149 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 2GB डेटा, 300 SMS, 28 दिन की वैलिडिटी
249 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा/दिन, 100 SMS रोजाना, 28 दिन वैलिडिटी
299 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 2GB डेटा/दिन, 100 SMS रोजाना, 28 दिन वैलिडिटी
399 रुयपे अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट), 3GB डेटा/दिन, 100 SMS रोजाना, 28 दिन वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड पैक्स (84 दिन की वैलिडिटी)
कीमत बेनिफिट्स
379 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 6GB डेटा , 1000 SMS, 84 दिन की वैलिडिटी
599 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS, 84 दिन की वैलिडिटी
699 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 2GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS, 84 दिन की वैलिडि
वोडाफोन आइडिया एनुअल पैक्स (365 दिन की वैलिडिटी)
कीमत बेनिफिट्स
1499 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (12,000 FUP मिनट) 24GB डेटा, 3600SMS, 365 दिन की वैलिडिटी
2399 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (12,000 FUP मिनट) 1.5GB डेटा/दिन, 100SMS / दिन, 365 दिन की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया फर्स्ट रिचार्ज प्लान्स (FRC)
कीमत बेनिफिट्स
97 रुपये 45 रुपये टॉकटाइम, 100MB डेटा, 1 पैसा/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
197 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (1,000 FUP मिनट), 2GB डेटा रोजाना, 300 SMS, 28 दिन वैलिडिटी
297 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (1,000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा रोजाना, 100 SMS, 28 दिन वैलिडिटी
647 रुपये अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (3,000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा रोजाना, 100 SMS, 84 दिन वैलिडिटी
एयरटेल के नए प्लान्स
एयरटेल शॉर्ट टर्म प्लान
कीमत बेनिफिट्स
19 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, 150MB डेटा, वैलिडिटी 2 दिन
49 रुपये 38.52 रुपये टॉकटाइम, 100MB डेटा, वैलिडिटी 28 दिन
79 रुपये 63.95 रुपये टॉकटाइम, 200MB डेटा, वैलिडिटी 28 दिन
148 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, 2GB डेटा, वैलिडिटी 28 दिन
248 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, 1.5GB डेटा/दिन, वैलिडिटी 28 दिन
298 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, 2GB डेटा/दिन, वैलिडिटी 28 दिन
एयरटेल- 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान
कीमत बेनिफिट्स
598 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन 1.5GB डेटा/दिन, वैलिडिटी 84 दिन
698 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन 2GB डेटा/दिन, वैलिडिटी 84 दिन
एयरटेल-एनुअल प्लान
कीमत बेनिफिट्स
1498 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 SMS, 24GB डेटा वैलिडिटी 365 दिन
2398 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 1.5GB डेटा/ दिन, वैलिडिटी 365 दिन