Breaking

Saturday, January 18, 2020

सिर्फ 28 साल की उम्र में कर दी 30 लोगों की हत्या, सीरियल किलर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। बेमेतरा कोतवाली पुलिस ने मध्यप्रदेश से दो सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। ये नेशनल हाइवे में ट्रक चालकों को निशाना बनाते थे। 1992 से अब तक करीब 30 चालक-परिचालक की हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि इन दोनों सीरियल किलर ने छत्तीसगढ़ में तीन हत्याएं की है। इसके अलावा अन्य राज्यों में 30 से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुके हैं। आरोपी पहले ट्रक ड्राइवरों से दोस्ती करते थे, फिर उनके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करते थे।
इसके बाद ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक को लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार बेमेतरा में अप्रैल 2018 में इन सीरियल किलरों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर फेंका दी थी। बाद खलासी की हत्या कर बिलासपुर के रतनपुर में फेंक दिया । साथ ही राजनांदगांव में भी एक ड्राइवर की हत्या की थी।
पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि अरोपियों का एक सरगना है। जो ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाता है और हत्या कर ट्रक लूट लेते हैं। ज्यादातर ट्रक ड्राइवरों की हत्या करना कबूल कर चुके हैं। बेमेतरा पुलिस इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान और भी मामलों के खुलासा होने के आसार हैं।
बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी आदेश खाम्बरा और जयकरण प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 1992 से इनका सरगना इसी तरह की हत्या और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ मध्यप्रदेश में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुद काबूल किया है कि इन लोगों ने 30 से ज्यादा हत्याएं की है।
छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हत्या करने के लिए इन लोगों ने पहले ट्रक ड्रायवरों से दोस्ती की। फिर उनके खाने में नशीली पाउडर मिलाकर उन्हें बेहोश किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। लाश को शिवनाथ नदी में फेंक दिया। इसी तरह ट्रक के खलासी को भी मारकर इन लोगों ने उसकी लाश को रतनपुर के पास फेंक दिया था और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर बिहार में बेच दिया था। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। और भी हत्याओं के खुलासा होने की उम्मीद पुलिस को है।