फतेहाबाद। देश में छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं आ हो चुकी हैं। इन घटनाओं में कई बार पीड़िताओं की हत्या हो जाती है तो कभी उसके परिवार को इसका विरोध झेलना पड़ता है। पीड़ितों को कई बार न्याय मिलने में देरी हो जाती है या फिर कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिनमें कम उम्र की वजह से कुछ समझ नहीं आता और जब यह सब समझ आता है तब तक न्याय मांगने में देरी हो जाती है। लेकिन हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक ऐसा मामसा सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
यहां एक 20 साल की युवती ने एक स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल की बुरी तरह धुलाई कर दी। लोगों ने जब कारण पूछा तो युवती ने बताया कि प्रिंसिपल ने सालों पहले उसके साथ छेड़छाड़ की थी। मामला अजीब है और इसकी चर्चा इन दिनों पूरे शहर में हो रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल को पीटने वाली 20 साल की युवती का आरोप है कि वो इसी स्कूल में पढ़ती थी और जब वह स्कूल में सातवीं-आठवीं की छात्रा थी तो प्राचार्य उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था। तब वह नादान थी, इसलिए कभी मुंह नहीं खोल पाई, लेकिन अब उसे पुरानी यादें कुंठित करती हैं और मन में क्रोध पैदा करती हैं। इसीलिए उसने प्राचार्य को पीटा है।
घटना पांच दिन पहले की है। उधर, स्कूल प्रबंधन ने पूर्व छात्रा के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उनका कहना है कि लड़की मानसिक रूप से अस्वस्थ है। महिला थाना प्रभारी कविता सिहाग ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।