Breaking

Sunday, January 26, 2020

निर्भया के दोषी विनय ने सजा काटते हुए लिखी नोटबुक, नाम है 'दरिंदा'

नई दिल्ली। निर्भया केस के तीन दोषियों अक्षय, पवन, विनय की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में डाली गई याचिका शनिवार(25 जनवरी) को खारिज कर दी गई। हालांकि इस केस की सुनवाई के दौरान दो दिनों में कुछ ऐसी बातें निकलकर आई हैं, जो दोषी विनय शर्मा के बारे में कुछ और बातें सामने लाती हैं। जानिए क्या हैं वो खास बातें....
तिहाड़ प्रशासन ने अदालत को बताया कि जेल में रहते हुए विनय शर्मा ने कुछ पेंटिंग बनाई थीं। सिर्फ यही नहीं उसने 19 पन्नों की एक नोटबुक भी लिखी थी। विनय ने खुद उसका नाम 'दरिंदा' रखा है।सिर्फ यही नहीं विनय के वकील का कहना है कि उसने एक 170 पन्नों की डायरी भी लिखी थी, जिसे तिहाड़ नहीं दे रहा है। इसके लिए विनय के वकील हाईकोर्ट भी जाएंगे। इसके अलावा विनय ने जेल में कुछ स्केच भी बनाए हैं।
दोषियों के वकील एपी सिंह ने इस दौरान तिहाड़ पर ये आरोप भी लगाया कि विनय को धीमा जहर भी दिया गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन अब तिहाड़ उन्हें चिकित्सा रिपोर्ट नहीं दे रहा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शुक्रवार रात को तिहाड़ से कुछ दस्तावेज मिले हैं लेकिन विनय की निजी डायरी और चिकित्सा रिपोर्ट नहीं मिला है। 
बता दें कि इन सभी की मांग विनय के वकील ने इसलिए की है क्योंकि वह उसकी दया याचिका राष्ट्रपति को भेजना चाहते हैं। वह दया याचिका के साथ इन सब दस्तावेजों को भी भेजेंगे।निर्भया के दोषियों की नई तिकड़म भी फेल हो गई और अदालत ने तिहाड़ प्रशासन को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आगे कोई भी निर्देश देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने इस याचिका को भी खारिज कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने शनिवार को इस केस की सुनवाई करते हुए कहा कि दोषियों के वकील तिहाड़ प्रशासन से जरूरी कागजात की फोटो, नोटबुक और पेंटिंग या स्केच ले सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि जेल प्रशासन के पास जो भी जरूरी दस्तावेज थे पहले ही दोषियों को उपलब्ध करा चुकी है।