नूंह (हरियाणा)। तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती का अपहरण कर बंधक बनाकर गैंगरेप (Gang Rape) करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस (Police) ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म (Rape) किया गया. गैंगरेप का आरोप उसी के गांव के लोगों पर लग रहा है.
पीड़िता ने बताया कि वह गांव से बाहर मिट्टी लेने गई थी. इसी दौरान कुछ लोग उसे जबरन अपहरण करके सोहना की पहाड़ियों में ले गए, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जब पीड़िता वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत गत 3 सितंबर को दी. लेकिन युवती को कुछ पता नहीं चल पया. लेकिन जब पीड़िता आरोपियों के चंगुल से गत 15 जनवरी 2020 को किसी तरह मुक्त हुई, तो उसने परिजनों को आप बीती सुनाई. जिस पर पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म का केस दर्ज किया.
कई दिनों तक कमरे में बंद कर किया रेप:-
पीड़िता के मुताबिक इसके बाद आरोपी उसे धौज गांव में ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया, जहां पर कई दिन तक उसके साथ दरिंदगी की. दरिंदों का सफर यहीं नहीं रुका, इसके बाद पीड़िता को दूसरे शहर ले गए और कई दिन तक एक फ्लैट में बंद करके बारी-बारी से दुष्कर्म किया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो कई दिन बाद पीड़िता को यूपी के गाजियाबाद ले आए.
5 लोगों पर लगा आरोप:-
वहां पर आरोपियों ने पीड़िता से जबरन किसी तरह की कार्रवाई ना करने के लिए हस्ताक्षर करा लिए. गैंगरेप करने का आरोप पांच लोगों पर लग रहा है, लेकिन इस घटना में कितने लोग शामिल थे, पुलिस जांच के बाद ही इसका पता चल पायेगा. पीड़िता के साथ कई माह तक गैंगरेप की घटना होती रही. जगह तो कई बार बदली, लेकिन आरोपी उसकी आबरू से खेलते रहे.
पीड़िता ने की इंसाफ की मांग:-
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है. डीएसपी तावडू धर्मबीर सिंह ने बताया कि पीडिता के बयानों पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़िता को शनिवार को तफ्तीश के लिए बुलाया था. पुलिस महिला का मेडिकल तथा कोर्ट में बयान दर्ज करा चुकी है. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस केस की सच्चाई का पता लगाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं.
