Breaking

Monday, February 17, 2020

महिला ने पति की मौत होने का शोर मचाया, जब पूछताछ की गई तो अवैध सम्बंधों का राज खुला

भदोही (उत्तरप्रदेश): महिला ने कथित रूप से अवैध सम्बंधों में रुकावट बनने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की रविवार को गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि ज्ञानपुर थाना के बंशीपुर गांव में सीता देवी नामक महिला ने घर के बाहर आकर अपने पति राजित राम सरोज (30) की मौत हो जाने की बात कहते हुए शोर मचाया. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सरोज के शव को फांसी से उतारा.
पुलिस को जब शक हुआ कि सरोज की मौत गला घोंटने से हुई तो उसने उसकी पत्नी से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर सीता देवी ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सरोज की गला दबाकर हत्या की है.
सिंह के मुताबिक महिला ने स्वीकार किया है कि उसका मर्चवार गांव निवासी एक व्यक्ति से अवैध संबंध था और जिसे लेकर सरोज अकसर उसे रोकता टोकता था. इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि सीता देवी को गिरफ्तार कर उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.