Breaking

Monday, February 10, 2020

महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या पर कई खुलासे, दोस्ती, प्यार फिर शादी से इंकार, पढ़ें 'वीकिपीडिया' कनेक्शन

नई दिल्ली/सोनीपत ( हरियाणा)। दिल्ली में शुक्रवार को महिला एसआई की गोली मारकर हत्या कर  दी गई थी। इसके बाद आरोपी एसआई का शव भी हरियाणा के सोनीपत में कार से बरामद हुआ। एसआई को पीछे से गोली लगी थी। वहीं इस पूरे मामले में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पूरे घटनाक्रम के पीछे दोस्ती, प्यार फिर शादी से इंकार की पटकथा सामने आ रही है, तो वहीं 'वीकिपीडिया' कनेक्शन ने पूरे मामले को हल करने में पुलिस की खास मदद की। आइए पढ़ते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में....
रोहिणी मेट्रो स्टेशन के पास महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या शादी से इनकार कर दोस्ती तोड़ने से नाराज बैचमेट ने की थी। वारदात के बाद उसने मुरथल के पास अपनी कार में खुद को गोली मारकर जान दे दी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका के व्हाट्सएप पर मिली चैट से पता चला है कि वह उससे प्यार करता था और शादी करना चाहता था। आठ माह पहले किसी बात पर दोनों की दोस्ती में खटास आ गई थी। इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। उधर, दीपांशु के पिता ने सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पत्रकारों से कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है। एसआई के सिर में पीछे की तरफ से गोली लगना भी सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि पिस्टल के ट्रिगर पर उसका अंगूठा मिला है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर युवती को गोली मारे जाने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि गोली दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत (26) के सिर में लगी थी। मौके से तीन खोखे मिले। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि रोहिणी ई-ब्लॉक में रहने वाली प्रीति मेट्रो स्टेशन से पैदल घर जा रही थी। वह अपनी कुछ महिला बैचमेट के साथ रहती थी। गली में घुसते ही युवक ने उसे पास से तीन गोलियां मार दीं।आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और प्रीति के मोबाइल से आरोपी दिपांशु राठी (28) के बारे में पता चला। उसका नंबर प्रीति ने विकीपीडिया नाम से सेव किया था। पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन के जरिये मुरथल के पास पहुंची, जहां कार में दीपांशु का शव मिला। उसने खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार ली थी। नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। मूलत: रोहतक की रहने वाली प्रीति अहलावत वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर भर्ती हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात सोनीपत निवासी दीपांशु राठी से हुई।दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। करीब 8 माह पहले किसी बात को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। इसके बाद प्रीति ने दीपांशु से शादी करने से इनकार दिया। उधर, दीपांशु किसी भी हालत में उससे शादी करना चाहता था। जांच में पता चला कि प्रीति के पिता बीएसएफ से रिटायर्ड हैं। उसकी मां और बड़ी बहन टीचर हैं और भाई न्यूजीलैंड में कंप्यूटर इंजीनियर है। उसके दिल्ली पहुंचने के बाद ही प्रीति के शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं, दीपांशु के पिता हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड हैं। उसके परिवार में एक बड़ी बहन और बड़ा भाई है। सोनीपत पुलिस ने दीपांशु के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दोस्ती टूटने के बाद करने लगा था पीछा:-
जांच में पता चला कि दीपांशु दोस्ती टूटने के बाद प्रीति का पीछा करने लगा था। वह उसके व्हाट्सएप पर लगातार अनाप-शनाप मैसेज करता था। वह प्रीति के थाने आने और घर के लिए निकलने के फोटो उसके व्हाट्सएप पर भेजता रहता था। प्रीति ने तंग आकर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद वह अपने बैच के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी ऐसी हरकत करने लगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह प्रीति से शादी करना चाहता था। प्रीति का प्रोबेशन मार्च में खत्म होना था। वह उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी।