भोपाल। मध्य प्रदेश मेें चल रही राजनीति सियासी उठा पठक पर खत्म होने के नाम नहीं ले रहीं है। रोजाना कोई न कोई विधायक का सुनने में आ रहा है कि भाजपा के ये विधायक कांग्रेस में शामिल होगें, या फिर कांग्रेस के ये विधायक भाजपा का साथ देगें। प्रदेश की राजनीति के इस माहौल को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है कि प्रदेश की दोनों प्रमुख पाटियों ने अपने अपने विधायकों को प्रदेश के बाहर होटलों में शिफ्ट कर दिया है। अब देखना है कि प्रदेश के राजनीतिक हालत कब सुधार होगा, या यु कहें कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर भाजपा सरकार बनाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जला रहे:-
उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के कांग्रेस समर्थक खुद कंफ्यूज की वे कांग्रेस का समर्थन करें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होनें के बाद जहां पूरे प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के समर्थक रोजाना ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जला रहे है।
मैँं तो मोदी को ही खरीद लूंगा:-
उधर श्योपुर जिले के कांगे्रस विधायकों को खरीदने संबंधी आरोपों में श्योपुर विधायक बाबू जंडेल द्वारा कहा गया कि भाजपा मुझे क्या खरीदेगी मैँं तो मोदी को ही खरीद लूंगा। विधायक बाबू जंडेल के द्वारा दिए गए बयान को लेकर सिंधिया के साथ कांगे्रस छोड़ चुके पूर्व जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने तंज कसा है और कहा है कि जनता ने ये कैसा विधायक चुना है। हालांकि चौहान अभी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने मोदी को खरीदने के विधायक को बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि जनता भी सोच रही होगी कि हमने कैसा विधायक चुना है। चौहान ने अब खुलकर विधायक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढऩे का आरोप भी लगाया है।
भाजपा ने 37 करोड़ का ऑफर दिया है:-
उल्लेखनीय है कि अपने पिता के निधन के बाद से ही श्योपुर के कांग्रेसी विधायक बाबू जंडेल अपने गृहग्राम सोंठवा में ही है। लेकिन उन्होंने बीते रोज मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा ने 37 करोड़ का ऑफर दिया है। इसी चर्चा में जंडेल ने कहा कि मैं खानदानी आदमी हूं और भाजपा मुझे क्या खरीदेगी, मैं तो खुद प्रधानमंत्री मोदी को ही खरीद लूं।