भोपााल। मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच लापता 4 विधायकों में से एक निर्दलीय विधायक शेरा शनिवार को भोपाल वापस आ गए। जिसके बाद रात में ही वे वापस दिल्ली चले गए वहीं इसके बाद आज यानि रविवार को वे मुंबई पहुंच गए हैं। सुरेंद्र सिंह शेरा ने भोपाल आने पर जहां सीएम कमलनाथ से मुलाकात के बाद खुद को कांग्रेस के साथ बताया था, वहीं चर्चा के दौरान शेरा ने अपने आगामी प्लान के बारे में भी जानकारी दी। निर्दलीय विधायक शेरा के अनुसार उनकी कांग्रेस के दो बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है। जिसके बाद वे कुछ हद तक संतुष्ट हैं।
रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में चल रही इन नेताओं की अवैध कल्याणपुर रेत खदान- खुलासा
वहीं मध्यप्रदेश में चल रह सियासी नाटक की बात पर शेरा ने बताया कि मैंने सीएम कमलनाथ के सामने अपनी बात रख दी है। मैंने उनसे मंत्रिमंडल के रिस्ट्रक्चर की बात कही है, जिसमें सीनियर नेताओं को लिया जाए। यानि पहले पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा दिलाओं और उसके बाद पुन: मंत्रिमंडल का गठन किया जाए। जिसमें हमारे सहित सीनियर नेताओं को जगह मिले। इसके बाद ही आगे की बात होगी।
रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में चल रही इन नेताओं की अवैध कल्याणपुर रेत खदान- खुलासा
वहीं मध्यप्रदेश में चल रह सियासी नाटक की बात पर शेरा ने बताया कि मैंने सीएम कमलनाथ के सामने अपनी बात रख दी है। मैंने उनसे मंत्रिमंडल के रिस्ट्रक्चर की बात कही है, जिसमें सीनियर नेताओं को लिया जाए। यानि पहले पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा दिलाओं और उसके बाद पुन: मंत्रिमंडल का गठन किया जाए। जिसमें हमारे सहित सीनियर नेताओं को जगह मिले। इसके बाद ही आगे की बात होगी।
यहां उन्होंने ये भी बताया कि सीएम कमलनाथ ने मुझे होली के दिन चाय पर बुलाया है। सुबह 10 बजे की चाय में उनके साथ ही पियुंगा।
भाजपा का ऑपरेशन लोटस 2:-
वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि भाजपा की ओर से ऑपरेशन लोटस 2 की तैयारी शुरू कर दी गई है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार इसके तहत जहां पार्टी अपने विधायकों को दूसरे दलों में जाने से रोकने की रणनीति तैयार कर सकती है। वहीं राज्यसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने अपनों की घेराबंदी शुरू कर दी है।
दरअसल भाजपा में इन दिनो अपने कुछ विधायकों को लेकर तनाव पैदा हो गया है। दरअसल नारायण त्रिपाठी और शरद कोल के कांग्रेस का साथ देने की अटकलों को लेकर भाजपा केंद्रीय संगठन के निर्देश पर किलेबंदी पर ध्यान दे रही है। इसके मद्देनजर भाजपा ने बड़े नेताओं को रोजाना अपने क्षेत्र के विधायकों से फोन पर बात करने की जिम्मेदारी दी है।
संगठन मंत्री और जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि सभी की अप्रत्यक्ष रूप से निगरानी की जाए। यदि किसी का फोन बंद होता है या कहीं आने-जाने की खबर मिलती है तो उसकी जानकारी नरोत्तम मिश्रा और शिवराज चौहान को दी जाए।
वहीं ऑपरेशन लोटस 2 का एक इशारा भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर कहना है कि ये मंथन है परिवर्तन का कुछ और तमाशा होने दो, कहां कहां उनके गद्दार छिपे हैं, कुछ और खुलासा होने दो। मेरी प्रतिक्रिया पर ध्यान मत दो, मेरी क्रिया पर ध्यान दो।