Breaking

Thursday, March 18, 2021

LIC की अब सबसे सस्ती पॉलिसी: रोजाना 29 रुपए जमा कर पाएं लाखों रुपए, होंगे 5 फायदे…

नई दिल्ली। कम आमदनी वालों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक खास पॉलिसी लाया है। इस पॉलिसी के जरिए कम प्रीमियम में ही अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। बता दें कि हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं वह एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी है। इसे पॉलिसी का नाम माइक्रो बचत है। आपको बताते हैं इस पॉलिसी के पांच बड़े फायदे।

एलआईसी की कई पॉलिसी है। भारी भरकम रुपए जमा कर निश्चित समय में इसका लाभ ले सकते हैं। वहीं इस बार कम आमदनी वालों को ध्यान में रखकर माइक्रो बचत को बाजार में उतारा है। काफी कम प्रीमियम के साथ वाले इस प्लान के पांच ऐसे फायदे हैं जिसे जानकार आप खुशी से उछल पड़ेंगे।

इस पॉलिसी की पहली खास बात यह है कि ‘नो जीएसटी’ है, यानी कि इस पॉलिसी में आपको जीएसटी भरने की जरूरत नहीं पड़ती। अन्य पॉलिसी में जीएसटी भरना होता है क्योंकि यह सरकार का नियम है। कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी लेंगे तो जीएसटी का भुगतान करना होता है। लेकिन माइक्रो बचत में यह बात नहीं है।

माइक्रो पॉलिसी की दूसरी खात बात है ऑटो कवर। यानी कि यह पॉलिसी ऑटो कवर की सुविधा देती है। इसका मतलब हुआ कि तीन साल तक प्रीमियम भरने के बाद अगर किसी कारणवश पैसा जमा नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ समय तक पूरे सम एस्योर्ड की कवरेज बनी रहती है। इस पॉलिसी की तीसरी खास बात ‘नो मेडिकल टेस्ट’ है। यानी कि इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ती। चौथी खास बात ‘लॉयल्टी एडिशन’ है जिसमें पॉलिसी की मैच्योरिटी पर पैसा तो मिलेगा ही, साथ में लॉयल्टी एडिशन भी मिलेगा….

पांचवीं खास बात कि माइक्रो बचत एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी है। बता दें कि माइक्रो बचत पॉलिसी मुख्य रूप से कम आमदनी वाले लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गई है।

एलआईसी की माइक्रो पॉलिसी के अनुसार अगर आप रोजाना 29 रुपए जमा करते हैं तो एक महीने में 863 रुपए का प्रीमियम का भुगतान करेंगे। इस तरह 15 साल तक आपको 1,47,465 रुपये जमा करेंगे। इस पॉलिसी के तहत आपको लोन की भी सुविधा मिलती है।