Breaking

Monday, April 19, 2021

महिला को घर मे अकेला देख दो आरोपियों ने किया गैंग रेप

सांकेतिक तस्वीर

करैरा, शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ा में घर मे अकेली महिला देख ग्राम के ही दो लोगों ने 25 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर दिया ओर धमकी देकर चले गए जब महिला का पति घर आया तो उसने आप बीती सुनाई। फरियादिया ने थाना करैरा आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसके अनुसार प्रार्थिया ग्राम रमगढा की रहने वाली है प्रार्थिया के दो बच्चे है। प्रार्थिया के पति जब थ्रेशर चलाने गये थे तब दिनाक 15.04.21 को दोपहर करीब 12 बजे प्रार्थिया अपने कमरे में सो रही थी साथ मे दोनो बच्चे सो रहे थे घर पर और कोई नहीं था। जब प्रार्थिया अपने घर में सो रही थी तब गांव के गंदू रावत और हल्के रावत कमरे में घुस आये और गेट की कुंदी लगा दी, प्रार्थिया जागी तो गदू ने उसका मूह दवा लिया और उसे जमीन पर गिरा दिया फिर हल्के ने उसके दोनो पैर पकड लिये और गंदू ने उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया फिर हल्के रावत ने भी उसके साथ गलत काम किया जब वह चिल्लाई तो गदू और हल्के दोनो वहाँ से भाग गये और भागते समय दोनो ने धमकी दी कि तूने यह बात किसी को बताई तो तेरे दोनो बच्चो को जान से खत्म कर देगें। शाम को जब प्रार्थिया का पति थ्रेशर चलाकर घर आया तब उसने पति को सब बात बतायी। प्रार्थिया व उसका पति दोनो डर गये थे इसलिये प्रार्थिया अपने दोनो बच्चो को साथ लेकर भाई के घर भितरवार चली गयी थी। प्रार्थिया भितरवार  से भाई और पति के साथ रिपोर्ट करने थाने आई और आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिये आवेदन दिया जिसपर से करैरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376डी, 506, 34, 450 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।