करैरा (शिवपुरी)। कोरोना संक्रमण के चलते लोग परेशान है कही उपचार को मोहताज है तो कही भोजन को ऐसे में इनकी मदद करने मुहिम चलाने के लिए भी लोग आगे आरहे है ऐसी ही एक मदद की मुहिम शुरू की है करैरा के युवाओ ने और इसके अग्रज बने है पंकज भार्गव और अजयशंकर तिवारी ने कोविड हेल्प ग्रुप करैरा बनाया और शोसल मीडिया पर इस ग्रुप में लोगो को जोड़ा ताकि मादद का संदेश और जानकारियां इस ग्रुप के माध्यम से संचालित की जा सके। ग्रुप सदस्यों ने आज से एक मदद की नई शुरुआत जरूरतमंद को निशुल्क भोजन की,जन सहयोग से मरीज को रेफर करने के लिए एम्बुलेंस और आवश्यक दवाइयां प्रदान करने की।
कल एक मरीज हरी निवास शर्मा जी का ऑक्सीजन लेवल 55 तक पहुंच गया था उनकी हालत बहुत क्रिटिकल थी यहां अस्पताल में उपचार की कोई व्यवस्था नहीं थी कोविड़ हेल्प ग्रुप के सदस्य प्रभात लिधोरिया जी ,मुकेश राय एवं पंकज भार्गव द्वारा यथा सम्भव सहायता से उनको दतिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया , अब वह खतरे से बाहर हैं।
समूह के अग्रज पंकज भार्गव बताते है कि हमारे शहर में कोविड महामारी की वजह से बहुत से परिवार संक्रमित होते जा रहे हैं , बहुत से परिवारों में भोजन की व्यवस्था नहीं है , इलाज़ हेतु अधिकांश मरीजों को बाहर रैफर किया जा रहा है इन्हीं हालातों और विषम परिस्थितियों को देखते हुए ग्रुप के कुछ सम्मानीय सदस्यों का सुझाव है कि ज़रूरत मन्द मरीजों , एवं पीड़ित परिवारों को निशुल्क भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए , मरीजों के रेफर होने की स्तिथि में शीघ्र से शीघ्र उनको जिला चिकित्सालय या अन्य हॉस्पिटल में इलाज हेतु पहुंचा जाए इस हेतु एक प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है भोजन, दवा, प्राइवेट एम्बुलेंस एवं अन्य जरूरी आवश्यकताओं हेतु कोविड हेल्प ग्रुप करैरा के सदस्यों द्वारा जो सामूहिक सहयोग किया जा रहा है वह निम्न है जो भी सदस्य इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करना चाहें वह अपना नाम सूची में जोड़ सकते हैं
1- सुधीश दुबे जी शिक्षक- 2100
2-विजय गुर्जर शिक्षक- 2100
3-रवि भार्गव जी तनिष्का कोचिंग – 2100
4-प्रवीण दुबे जी पूर्णांक क्लासेज – 2100
5- वेद प्रकाश भार्गव शिक्षक-2100
6-पंकज भार्गव शिक्षक – 2100
7-सोनू दुबे जी पार्षद महोदय-2100
8-पवन बाजपेई सीता सेंट्रल स्कूल- 2100
9-मनोज शर्मा थनरा – 1100
10-बलराम धाकड़ पटवारी जी- 1100
11 -दीपक दुबे जी शिक्षक- 1100
हम भी युवाओ के इस प्रयास की सराहना करते है और हरपल उनके साथ यथा संभव मदद को तत्पर है साथ ही नगर के सभी जन से आग्रह है कि इस मुहिम का हिस्सा बनिए आप भी किसी का जीवन बचाने, किसी की भूख मिटाने में सहयोगी बन सकते है।