Breaking

Monday, February 21, 2022

चौरसिया बने करैरा के प्रभारी तहसीलदार, पदभार संभाला


करैरा, शिवपुरी। करैरा में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर का स्थानांतरण इंदौर होने पर कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह ने गतदिवस उन्हें इंदौर के लिए कार्यमुक्त कर दिया था। उनके स्थान पर करैरा तहसीलदार का प्रभार बदरवास में पदस्थ नायव तहसीलदार दिनेश चौरसिया को सौंपा है, चौरसिया अब करैरा के प्रभारी तहसीलदार का काम भी अपनी मूल पदस्थापना के साथ देखेगे। आज उन्होंने करैरा आकर चार्ज संभाला। अवसर पर पटवारी अतुल पांडेय, नीरज लोधी, श्रीमती उषा भेन्या, तहसील स्टाफ मनीष नाथ, अनिल सागर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।