Breaking

Tuesday, July 31, 2018

केबनेट की बैठक में निर्णय- प्रदेश में दो लाख 80 हजार हितग्राहियों को देंगे रोजगार, प्रदेशभर में 4 अगस्त को लगेंगे रोजगार मेले- देखे विस्तार से

फाइल फोटो 
भोपाल राज्य सरकार 4 अगस्त को प्रदेश भर में स्वरोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है, जिनमें 2 लाख 80 हजार हितग्राहियों को रोजगार दिया जाएगा। बुदनी में आयोजित होने वाले मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाग लेंगे। इन मेलों में सभी मंत्री और विधायक शामिल होंगे। कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में इस तरह के मेलों का आयोजन किए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। प्रदेश में 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, इस दिन 22 जिलों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 14 अगस्त को प्रदेश भर में शहीद सम्मान रैली निकाली जाएगी। कैबिनेट ने प्याज और लहसुन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी को मंजूरी दे दी। उद्यानिकी प्रोत्साहन योजना के तहत प्याज के लिए 400 रुपए प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिए 800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि बोवनी के रकबे तथा निर्धारित औसत उत्पादकता की सीमा को ध्यान में रखते हुए किसान के खाते में सीधे जमा करवाई जाएगी। इसके साथ ही प्राइज सपोर्ट स्कीम के तहत रबी वर्ष 2017-18 में चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए राज्य सहकारी विपणन संघ और नागरिक आपूर्ति निगम को अधिकृत करते हुए बैंक गारंटी की अवधि 2 माह से बढ़ाकर 6 माह बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पत्रकारों की श्रद्धानिधि एक हजार रुपए बढ़ी कैबिनेट ने वरिष्ठ पत्रकारों की श्रद्धानिधि में 1 हजार रुपए की वृद्धि किए जाने और इसके लिए आयु 62 साल से घटाकर 60 वर्ष किए जाने को मंजूरी दे दी। अभी वरिष्ठ पत्रकारों को श्रद्धानिधि के 6 हजार रुपए दिए जाते हैं, जो अब 7 हजार रुपए मिलेगी। प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बीमा योजना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत सरकार देगी। 

महापौर आलोक शर्मा पहुंचे 
कैबिनेट की बैठक के बाद भोपाल के महापौर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल के साथ कैबिनेट कक्ष में पहुंचे। दरअसल नगरीय प्रशासन विभाग को विभिन्न क्षेत्रों में चार पुरस्कार मिले हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने मंत्री माया सिंह और विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। आलोक शर्मा ने पुरस्कार में मिली राशि को सीएम के लिए भेंट किया। 
सीबीडी प्रोजेक्ट पर चर्चा नहीं हुई 
कैबिनेट में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी। इसके तहत गैमन पर चर्चा किया जाना था। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर और जानकारी एकत्र कर प्रस्ताव अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया इस संबंध में कुछ क्लियरिटी नहीं थी। महत्वपूर्ण फैसले 
 सागर जिले की तहसील खुरई में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आरंभ होने वाले इस महाविद्यालय में वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में 60 छात्र-छात्राओं के अध्ययन की सुविधा रहेगी। सागर जिले की रहली तहसील में उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा। 
 ग्राम पंचायत मगरौनी को नगर परिषद स्वरूप में गठित करने की अनुशंसा राज्यपाल को भेजने का निर्णय। 
 किशोरी बालिका योजना 51 जिलों में जारी रहेगी, इसके क्रियान्वयन के लिए 209 करोड़ रुपए मंजूर। 
 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सा शिक्षक आदर्श सेवा नियम-2018 को मंजूरी। 
 सोंधिया राजपूत जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने। 
 मध्यप्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल की स्थापना के लिए समिति का गठन। ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का रोजगार परख प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
 नगरपालिका अधिकारी को प्रथम श्रेणी क्रमोन्नत वेतनमान 8000-13500 रुपए स्वीकृत। इससे 267 अधिकारी लाभांवित होंगे।