प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए भले ही आईटी सेल गठित कर दी हो, लेकिन तीसरा मोर्चा दाेनों प्रमुख दलों से इस मामले में काफी पीछे है। बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की सोशल मीडिया पर सक्रियता ही नहीं है। तीसरे मोर्चे में केवल आम आदमी पार्टी ही ट्वीटर, वॉट्सएप पर सक्रिय है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभी पदाधिकारियों से सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक एक्टिव होने के लिए कहा है। वहीं, कांग्रेस भी ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर सक्रिय है। इसी के साथ ही दोनों ही दलों ने आईटी सेल भी गठित कर दिया है।
आप की भी आईटी टीम
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए अलग से टीम है।
