ग्वालियर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह 26 जुलाई को दतिया प्रवास पर जायेंगीं। श्रीमती माया सिंह इस दिन प्रात: 7 बजे सड़क मार्ग द्वारा दतिया के लिये रवाना होंगीं। नगरीय विकास मंत्री दतिया में जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगीं। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगीं। श्रीमती माया सिंह 26 जुलाई को दतिया में ही रात्रि विश्राम करेंगीं और 27 जुलाई को अपरान्ह 3.30 बजे वापस ग्वालियर लौटेंगीं।
