नई दिल्ली अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने केरल में बाढ़ से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इसमें पहले की तस्वीर 6 फरवरी की है जबकि दूसरी 22 अगस्त की है। जिसमें देखा जा सकता है कि केरल का 70 फीसदी हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। इससे पहले साल 1924 में ऐसी बाढ़ यहां आई थी। यहां भारी बारिश के बाद राज्य के करीब 80 फीसदी बांध पूरी तरह से भर चुके थे। जिसके बाद पानी को निकालने के लिए इडुक्की बांध के 35 गेटों को एक साथ खोला गया।
केरल में हुई 400 से ज्यादा मौत
केरल में आई भारी बाढ़ से करीब 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 लाख से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जो राहत शिविरों में रह रहे हैं। इस बाढ़ के कारण करीब 4 लाख पक्षियों और 22 हजार से ज्यादा छोटे और बड़े पशुओं की मौत हुई है।
