टीकमगढ़ शहर मुख्यालय पर सागर से आई लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह अचर्रा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के खिलाफ बड़ी छापामार कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीम ने शुक्रवार सुबह 5 बजे एक साथ प्रबंधक के तीन ठिकानोंपर छापा मारा। शाम तक टीम को करीब 80 लाख की बेनामी संपत्ति का पता चला। लोकायुक्त एसपी के अनुसार कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है। जानकारी के अनुसार अचर्रा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक मुरारीलाल रावत के कुंवरपुरा मोहल्ला स्थित निवास पर लोकायुक्त एसपी सुनील तिवारी के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। साथ ही दो टीमें अचर्रा गांव और दरगांय गांव भी पहुंचीं। टीम ने मकान के अंदर और बाहर रखे कीमती सामान, बैंक खाते, सोने- चांदी के जेवर सहित अन्य सामान का आंकलन किया। एसपी सुनील तिवारी के अनुसार देर शाम तक 80 लाख की संपत्ति का आंकलन किया गया है। कार्रवाई अभी भी जारी है। जांच के बाद ही साफ होगा कि सहायक समिति प्रबंधक ने कितनी बेमानी संपत्ति अर्जित की है। सहकारी सहायक समिति प्रबंधक पर केस भी दर्ज कर लिया गया है।
