सीहोर। डोडी चौकी के पास इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में दो पुरुष और एक महिला सवार थी, जो रायसेन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद डायर 100 और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन जिंदगियां खत्म हो चुकी थीं। कार इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक कार बहुत तेज रफ्तार में थी और अचानक डोडी चौकी की नाली के पास पलट गई, पलटने के बाद कार ने आग पकड़ ली और जलकर खा हो गई। कार पर इंदौर का नंबर एमपी 09 सीसी 4025 लिखा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति व् परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

