भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जनता के कामों की जिम्मेदारी जिन अधिकारी कर्मचारियों पर है वो अब रिश्वत के लालच में फंसते नजर आ रहे हैं। भोपाल लोकायुक्त ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सहायक संचालक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भोपाल लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सहायक संचालक एसके राय को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। होशंगाबाद निवासी हरिशंकर शर्मा ठेकेदार हैं, उन्होंने अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसकी तस्दीक के बाद गुरुवार रात 8 बजे लोकायुक्त ने अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद निवासी हरिशंकर शर्मा ठेकेदार हैं। उन्हें पेट्रोल पंप के लिए आवंटित हुई जमीन की एनओसी देने के लिए वह माता मंदिर स्थित प्लेटीनम प्लाजा पहुंचे, यहां पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सहायक संचालक एसके राय ने एनओसी देने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सौदा 15 हजार रुपए में तय हो गया। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त को थी। लोकायुक्त ने प्लान बनाकर गुरूवार रात 8 बजे सहायक संचालक एसके राय को ठेकेदार हरिशंकर शर्मा से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।