Breaking

Monday, October 29, 2018

Big News- बीजेपी में 70 सीटों पर सिंगल नाम तय, कई चेहरे बदले आज 100 नामों पर बन सकती है सहमति

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी को लेकर चल रहा मंथन अंतिम दौर में है। शनिवार देर रात तक भाजपा में प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा चलती रही। सूत्रों के मुताबिक 150 सीट से अधिक पर सहमति बनी है, बताया जा रहा है इसमें लगभग 70 सीटों पर सिंगल नाम हैं, जबकि 80 से ज्यादा सीटों पर दो नाम है। इनमे मंत्री मुख्यमंत्री, विधायक व पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं। आज प्रदेश चुनाव समिति की संभावित बैठक में इन सीटों पर फाइनल मुहर लगेगी। इस बैठक में 100 लोगों के नामों पर मुहर लग सकती हैं, इसमें उनके नाम होंगे जो मौजूदा विधायक हैं और पार्टी उन्हें दोबारा चुनाव लड़ाना चाहती है। पार्टी और  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कराए गए सर्वे, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फीडबैक के साथ ही रायशुमारी को आधार बनाकर टिकट पर फैसला लिया जा रहा है। टिकट के लिए जोर लगा रहे ऐसा नेताओं को भी बुलाकर इसके संकेत दे दिए हैं, जिनके टिकट कट रहे हैं| रविवार को बैठक में सभी 230 सीटों पर बात हो जाएगी। करीब 65 सीटों पर अभी और मंथन होगा।  इसके बाद जरूरत पड़ी तो सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कुछ नेताओं के बीच एक दौर की बैठक और होगी। सर्वे और संघ के फीडबैक के बाद भाजपा इस बार करीब 70 से 80 उम्मीदवारों को बदलने जा रही है। कई बड़े मंत्री और विधायकों के टिकट कटना तय हुआ है। वहीं कोशिश है कि ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम किए जाएं। इसके अलावा नेता-पुत्रों को लेकर भी अभी तक फाइनल फैसला नहीं हुआ। पार्टी कुछ सांसदों को मौका दे सकती है, दावेदारी में भी कई सांसदों का नाम तेजी से आगे आया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लगभग 100 सीटों पर प्रत्याशियों को फाइनल किया जा सकता है। यह लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। भाजपा की केद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक नवंबर को बुलाई गई है। पार्टी नेताओं द्वारा संभावना जताई जा रही है 1 या 2 नवंबर को भाजपा की पहली सूची जारी हो सकती है।