Breaking

Friday, November 2, 2018

अनूप मिश्र आज भोपाल में करेंगे राजनितिक बिस्फोट, समर्थक व भाजपा सकते में

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावार नेता और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के भान्जे सांसद अनूप मिश्रा शुक्रवार को भोपाल में क्या एलान करते हैं ,इस बात पर सभी की निगाहें लगीं हुई हैं .श्री मिश्रा बिधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं ,मगर बे कहाँ से लड़ेंगे सीएम की और से अब तक उन्हें कोई इसारा नहीं मिला है .बतादें कि कामख्या देवी के दर्शन के बाद उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शुक्रबार को भोपाल में राजनितिक बिस्फोट करूँगा .श्री मिश्रा क्या एलान करने बाले हैं इस पर सभी कि निगाहें लगीं हैं।