Breaking

Friday, November 23, 2018

MP के संविदा कर्मियों ने कांग्रेस को दिया समर्थन, कमलनाथ ने दिया भरोसा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले संविदा कर्मियों ने ऐलान किया है कि वे चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे. प्रदेश के निष्कासित संविदाकर्मी कमलनाथ से मिले और उनसे कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही. कर्मचारियों ने कमलनाथ से बंगले पर मुलाकात की और प्रदेश भर के 2 लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारियों के समर्थन का पत्र सौंपा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संविकर्मियों से कहा कि आप सभी के साथ गलत हुआ है. आप बस सच्चाई का साथ दें, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी के साथ न्याय होगा दरअसल कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले ही संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली का वादा किया था. कांग्रेस के ऐलान के बाद निष्कासित कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए समर्थन किया है.बता दें कि पिछले कई महीनों से पूरे मध्य प्रदेश में संविदा प्रेरकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि निष्काषित प्रेरकों की बहाली और उनके निममितिकरण किया जाए.