Breaking

Monday, December 10, 2018

फिल्म अभिनेता आमिर खान के बागीचे में मिला हिस्ट्रीशीटर बदमाश का शव

हरदोई में सुपर स्टार आमिर खान के पैतृक खेत और आम-अमरुद का बाग है. रविवार को स्थानीय लोगों ने बाग के अंदर एक शव को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के अमरुद के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला. पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो मृतक हिस्ट्रीशीटर बदमाश निकला. शव कई दिन पुराना और बुरी तरह सड़ गल चुका था. पुलिस के मुताबिक मृतक करीब तीन हफ्तों से गायब था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, हरदोई के शाहाबाद कोतवाली इलाके में मोहल्ला अख्तियारपुर में सुपरस्टार आमिर खान के पैतृक खेत और आम-अमरुद का बाग है. रविवार को स्थानीय लोगों ने बाग के अंदर एक शव को पड़ा देखा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शिनाख्त कराई तो शव शाहाबाद कोतवाली के कस्बे के ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश सलीम उर्फ चच्चू का निकला. मृतक पिछले 20 दिनों से गायब था उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
पुलिस के मुताबिक मृतक के ऊपर स्थानीय कोतवाली में लूट, डकैती के लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. शव की हालात ऐसी है कि उसकी मौत किस तरह हुई इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है. पुलिस ने मौत के कारणों की पड़ताल के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब हो की आमिर खान की यहां की पैतृक संपत्ति है जिसकी एक केयरटेकर देखभाल करता है.