भोपाल। मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री अब कमलनाथ होंगे। कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव पूर्व केन्द्रीय मंत्री और स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायकों की बैठक में रखा। सिंधिया के प्रस्ताव का सभी सीनियर नेताओं ने समर्थन किया। इधर कमलनाथ के प्रस्ताव के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है। खबर है कि कमलनाथ 13 दिसंबर को शपथ ले सकते है।
इस बीच ग्वालियर -अंचल से मंत्री बनने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि पहली सूची में प्रद्युम्न सिंह तोमर, डॉ. गोविन्द सिंह, केपी सिंह , एदल सिंह कंसाना, घनश्याम सिंह के अलावा मुन्नालाल गोयल या लाखन सिंह, इमरती देवी या रक्षा संतराम सिरोनिया बनेगे. इन नामों की चर्चा जोरों पर है। इसके अलावा भिंड से बसपा के टिकट पर विधान सभा पहुंचे संजीव कुशवाह का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है।