Breaking

Saturday, December 1, 2018

भाजपा के पूर्व सीएम ने कांग्रेस को दे दी जीत की अग्रिम बधाई, गर्माई राजनीति


भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने मतदान के दूसरे ही दिन कांग्रेस को जीत की बधाई दे दी है। गुरुवार शाम को गौर से मिलने उनके घर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील को उन्होंने पहले ही बधाई दे दी। गौर ने अकील से यहां तक कह दिया कि कांग्रेस की सरकार बन रही है और आप कैबिनेट मंत्री। आपको बधाई। भाजपा के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर के घर पर भोपाल उत्तर से विधायक प्रत्याशी आरिफ अकील पहुंचे और उनके साथ कुछ मिनट गुफ्तगूं की। इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उनकी मुलाकात का वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें दोनों बातचीत कर रहे हैं। वे बधाई दे रहे हैं। गौर ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने मेरी बहू को टिकिट दिलाने में मेरी की मदद है। गौर के साथ अकील की इस मुलाकात के वीडियो में दोनों दिग्गज नेता घर के परिसर में बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। यह मुलाकात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के घर चाय पर हुई। काफी देर तक दोनों में चर्चा होती रही।
गौर बोले- आपकी बन रही है सरकार, बधाई
गौर ने आरिफ अकील से कहा कि कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप कैबिनेट मंत्री बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जीत की बधाई और अकील को भी जीत की बधाई और कैबिनेट मंत्री बनने की भी बधाई। इधर, गौर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं यथार्थ की बात करता हूं।
क्या बोले आरिफ अकील
जब मीडिया ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से मुलाकात करने के बारे में पूछा तो आरिफ अकील ने कहा कि मैं उनसे आशीर्वाद लेने आया हूं। काफी देर तक दोनों में बातचीत होने के बाद अकील रवाना हो गए। इसके बाद दोनों की मुलाकात की चर्चाओं के कई मायने निकाले जाने लगे।
यह भी कर चुके हैं कांग्रेस की जीत के दावे
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मतदान के बाद अपने-अपने दावे कर चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मीडिया से कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बन रही है और कांग्रेस 130 सीटों से अधिक जीतने जा रही है।