दिल्ली। नकली मोबाइल चार्जर से स्मार्टफोन की बैटरी फट सकती है या मोबाइल में अचानक आग भी लग सकती है. मार्केट में इन दिनों नकली मोबाइल चार्जर की भरमार है. नकली मोबाइल चार्जर स्मार्टफोन की बैटरी फटने या मोबाइल में अचानक से आग लगने की प्रमुख वजहों में से एक है. कई मामलों में नकली मोबाइल चार्जर की वजह से मोबाइल में धमाका हुआ और लोगों की जान तक चली गई है. अगर आप ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसका असर आपके मोबाइल की बैटरी के परफॉर्मेंस और इसकी ओवरऑल लाइफ पर पड़ता है. ऐसे में हमारी सलाह है कि आप अपने मोबाइल को चार्ज करने में नकली चार्जर का इस्तेमाल न करें. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप यह पहचान कर सकते हैं कि आपका मोबाइल चार्जर असली है या नकली.
सैमसंग का मोबाइल चार्जर-
सैमसंग के असली और नकली मोबाइल चार्जर के बीच पहचान करना मुश्किल भरा होता है. आप चार्जर के ऊपर प्रिंट किए गए टेक्स्ट के आधार पर सैमसंग के असली चार्जर की पहचान कर सकते हैं. अगर चार्जर में दूसरी चीजों के साथ A+ और मेड इन चाइना लिखा है तो यह चार्जर नकली हो सकता है.
आईफोन का मोबाइल चार्जर-
एप्पल के iPhone के नकली चार्जर बड़ी संख्या में बाजार में उपलब्ध हैं. असली और नकली चार्जर के बीच पहचान करना काफी मुश्किल होता है. iPhone के असली चार्जर में डिजाइन्ड बाय एप्पल इन कैलिफोर्निया (Designed by Apple in California) लिखा होता है. इसके अलावा, iPhone के नकली चार्जर में एप्पल के लोगो का कलर आमतौर पर ज्यादा डार्क होता है.
शियोमी का मोबाइल चार्जर-
शियोमी के नकली चार्जर की पहचान के लिए इसकी केबल (चार्जर की तार) की लंबाई को नापिए. अगर केबल की लंबाई 120 सेंटीमीटर से कम है और एडॉप्टर का साइज सामान्य से ज्यादा बड़ा है तो यह नकली चार्जर ही होगा.
वन प्लस का चार्जर-
OnePlus के नकली डैश चार्जर की पहचान करना आसान होता है. अगर आप ओरिजनल डैश चार्जर को मोबाइल में लगाएंगे तो रेगुलर बैटरी चार्जिंग सिंबल के बजाय इसमें फ्लैश का सिंबल आ जाता है. वहीं, नकली डैश चार्जर में ऐसा नहीं होता है.
गूगल के पिक्सेल फोन का चार्जर-
Google अपने पिक्सेल स्मार्टफोन के साथ फास्ट चार्जर देता है. अगर फोन की बैटरी चार्ज करने में ज्यादा वक्त लगे तो आपका चार्जर नकली हो सकता है.