Breaking

Saturday, September 21, 2019

BIG NEWS:– मानवता हुई शर्मसार, निर्वस्त्र कर युवक को जूतों की माला पहनाकर घुमाया बेरहमी से की मारपीट

गुना (एमपी) 2-2 कैबिनेट मंत्री और 10 साल केे मुख्यमंत्री बाले जिलेे में मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब चोरी के मामूली शक में एक युवक को गले में जूतो की माला डालकर निर्वस्त्र कर पूरेेे गांव में घुमाया गया। महत्वपूर्ण बात यह भी रही कि इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया ओर चप्पे-चप्पे पर नजर रखनेे का दावा करने वाली पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं हुई। जानकारी के अनुसार जामनेर थाना अंतर्गत ग्राम बलरामपुरा में मानवता की सारी हदें पार करते हुए गांव के लोगों ने एक युवक को बेरहमी से मारपीट कर उसे निर्वस्त्र कर जूतों की माला पहनाकर रोड पर जुलूस निकाल दिया। जामनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गादेर निवासी फरियादी कमल भील उम्र 25 पुत्र बापूलाल भील के मुताबिक 18 सितंबर को वह बाइक से समूह के पैसों के चक्कर में उनारसी गांव जा रहा था। रास्ते में बलरामपुरा गांव के पास एक युवक ने उससे लिफ्ट
ली थी। जब वह उनारसी से अपने गांव वापिस लौट रहा था, तभी बलरामपुरा के कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। उन लोगों का कहना था कि जो युवक पहले तुम्हारे साथ बाइक पर बैठकर गया था, उसने बाइक चोरी की है। तुम भी इसमें शामिल हो।
कमल के मुताबिक उसने लोगों को बताया कि उस युवक ने लिफ्ट ली थी। वह उसे नहीं जानता। इसके बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट और अपमानित कर दोनों हाथ बांध दिए। और निर्वस्त्र कर चार गांवों में घुमाया। रात भर उसे बंधक बनाकर गांव में रखा। पूरे समय वे उस युवक के बारे में पूछते रहे। 
19 सितंबर को उन लोगों ने मुझे छोड़ा। फिर उन लोगों ने मुझे रिपोर्ट करने नहीं जाने दिया फिर हमने सो नंबर पर फोन करके पुलिस बुलाई तब आज रिपोर्ट की है। इस मामले में पुलिस ने 7 ज्ञात और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला कायम किया है।