दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंसानियत को तार-तार करने वाली यह वारदात उस वक्त हुई जब एक युवक घर में घुसा हुआ था और लोगों ने बिना पूछताछ किए चोर समझकर राजेश नाम के युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. अमन विहार इलाके में महेंद्र नाम के व्यक्ति के घर युवक को देखा गया. बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे महेंद्र के घर में कोई घुसा. परिवार के शोर मचाने पर युवक भागा. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और फिर खम्भे से बांधकर जमकर पिटाई की. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान राजेश की अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने रामलाल, महेंद्र और सुनील को गिराफ्तारी कर लिया. मृतक राजेश के परिवार का आरोप है कि करीब 1 महीने पहले दिवाली में हुए झगड़े के बाद ही राजेश को कई बार धमकियां दी जा रही थीं. परिवार का आरोप है कि महेंद्र नाम का व्यक्ति राजेश को जान से मारने की धमकी कई बार दे चुका था. क्योंकि राजेश चाकूबाजी के एक मामले में गवाह था. पिता का आरोप है कि राजेश घर में शराब लेने के लिए गया था और वही उसके साथ इस वारदात को अंजाम दे दिया गया जो कि एक सोची-समझी साजिश है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और लगातार पूछताछ जारी है. साथ ही मृतक राजेश के एक साथी पर भी पुलिस ने घर में घुसने और चोरी में नाकाम कोशिश की धाराओं में मामला दर्ज किया है. कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार इलाके में पूछताछ कर रही है.