Breaking

Wednesday, December 5, 2018

मप्र.और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी :ज्योतिरादित्य

राजस्थान।झालावाड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंघिया राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए आए। ज्योतिरादित्य को सुबह अपनी बुआ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राजनीतिक गढ़ झालावाड़ के मनोहर थाना में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करना था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।जयपुर में ज्योतिरादित्य ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। राज्य में बढ़ते अपराध और महिला अत्याचार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा भाजपा ने 15 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पांच साल में एक लाख भी नौकरी नहीं दी गई। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक और स्कूलों में शिक्षक नहीं है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रतिदिन 12 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे है। जीएसटी और नोटबंदी के कारण लोग बेरोजगार हो गए। हनुमान जी की जाति को लेकर छिड़ी बहस के के मामले में ज्योतिरादित्य ने कहा कि राजनीति में धर्म और धर्म में राजनीति का घालमेल नहीं होना चाहिए । धर्म किसी की बपौती नहीं है। मंदिर बनाना सीखना है तो सिंधिया परिवार से सीख लेना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।