Breaking

Monday, December 24, 2018

कैप्टन ने सुखबीर के बयानों को हास्यास्पद बताते हुए दंगे के समय अमेरिका जाने का आरोप लगाया

रिपोर्ट- पवन शर्मा (स्टेट ब्यूरो हेड पंजाब)
चंडीगढ़ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1984 के दंगों पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के बयानों को हास्यास्पद करार देते हुए कहा है कि हिंसा भडक़ने के समय वे बोरिया बिस्तर बांधकर अमेरिका भाग गए थे। सीएम ने कहा कि वह खुद उन घटनाओं के चश्मदीद हैं और उन्होंने मौके पर ही इस संबंध में  सूचना प्राप्त की थी जबकि इस उपद्रव के समय सुखबीर अचानक गायब हो गए थे। कैप्टन ने कहा कि गांधी परिवार को दोषी ठहराते सुखबीर के बयान पूरी तरह से निराधार और अर्थहीन हैं। उन्होंने कहा  कि लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी खेल में वापसी के लिए यह बयान निराशा से पैदा हुए हैं। सुखबीर के इस बयान कि वह (कैप्टन) अपनी  कुर्सी बचाने के लिए गांधी परिवार का बचाव कर रहे हैं, को खारिज करते हुए कहा कि कैप्टन ने कहा कि सुखबीर गांधी परिवार को  मामले में इसलिए घसीट रहे हैं ताकि वह अपने बेजान हो चुके शिरोमणि अकाली दल को फिर से जनता के बीच उभार सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी कुर्सी बचाने के लिए चापलूसी करने की जरूरत नहीं है। वह तब तक सीएम बने रहेंगे जब तक पंजाब के  लोग चाहते हैं और उन्हें कांग्रेस नेतृत्व का पूरा समर्थन हासिल है। सुखबीर को गांधी परिवार या समूची कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कोई भी सबूत पेश करने की चुनौती देते हुए कैप्टन ने कहा कि यदि वह लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी को  तर्कसंगत बनाए रखना चाहते हैं तो पहले अपना घर बचाएं।