मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सीएम और 2019 में नरेन्द्र मोदी फिर से पीएम होंगे. राकेश सिंह का कहना है मध्य प्रदेश में जो वोट परसेंटेज बढ़ा है, उसका सीधा लाभ बीजेपी को होने वाला है. राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में जो ज्यादा मतदान हुआ है, दरअसल वो बीजेपी के पक्ष में है. लोगों में डर था कि कहीं वोट नहीं डालने से कांग्रेस को लाभ ना हो जाए. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि 15 साल में राज्य में विकास के काफी काम हुए हैं. इस वजह से राज्य के लोगों ने बीजेपी की सरकार फिर से बनाने के लिए भारी मतदान किया है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हए कहा कि वो लोग हार मान चुके हैं, इसलिए अभी से भूमिका बना रहे हैं. वो आरोप लगा रहे हैं कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और ईवीएम में गड़बड़ी की. जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस जानती है कि बीजेपी की सरकार मध्य प्रदेश में बन रही है. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मज़बूरी है कि अगर वो अभी से सरकार बनाने का दावा नहीं करेगे तो कांग्रेस नेतृत्व उन्हें पद पर नहीं रहने देगा. राकेश सिंह ने कहा कुछ जगहों पर वोट कम पड़े हैं, मगर बाकी जगह मतदाताओं के उत्साह ने विपक्ष की बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया. उन्होंने कहा अपवाद को छोड़ दें तो चुनाव शांतिपूर्ण हुए हैं. कुछ स्थानों पर तकनीकी कारणों से ईवीएम भी खराब हुई है.राकेश सिंह ने 2019 के आम चुनाव के लिए कहा कि हम ऐसा नहीं मानते कि 2019 की नींव यहां से रखी जाएगी, लेकिन अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही होंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ही रहेंगे.