मुरादाबाद। देश के महानगरों में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस पर्दाफाश करती रहती है, लेकिन मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का यह धंधा अब छोटे शहरों में भी तेज़ी से पांव पसार रहा है। कुछ माह पहले गुजरात में दर्जनों लड़कियां पकड़े जाने की खबर आप पढ़ ही चुके हैं। हाल ही में भोपाल में भी कई जगह पुलिस ने ऐसे रैकेटों का भांडा फोड़ा है। इसी तरह बीच में रायपुर में भी ऐसा ही होता रहा है। पुलिस एक रैकेट पकड़ती है, दूसरा शुरू हो जाता है। अब पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद जनपद में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कई युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। पुलिस ने छह युवतियों, संचालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नगर अंकित मित्तल ने बताया कि रामगंगा विहार स्थित एक मकान में मसाज पार्लर चलने की सूचना पर सीओ राजेश कुमार ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर और महिला थाना प्रभारी की टीम के साथ ब्लासॉम स्पा पार्लर में छापा मारा। वहां पुलिस को देखते ही युवतियों और ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर छह युवतियां समेत आठ लोगों को दबोच लिया है। हालांकि कई ग्राहक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपी संचालक ने नाम राकेश चौधरी और उसके साथी ने अपना नाम महेश शर्मा बताया है। दोनों हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थानाक्षेत्र के हौजदारपुर गांव निवासी हैं। पकड़े गए इन आरोपियों की निशानेदही पर फॉरच्यूनर कार बरामद की गई है। पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वह अपने घरों से निजी कंपनियों में नौकरी करने की बात कहकर आई हैं। इनको देह व्यापार अधिनियम में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
