Breaking

Sunday, February 23, 2020

सरकार का अतिथि शिक्षकों को खास तोहफा, प्रदेश में 16 विषयों के लिए होगी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों teacher bharti के रिक्त पदों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए प्रोविजनल चयन सूची Provisional selection list जारी कर दी है। इस लिस्ट में अतिथि शिक्षकों Atithi shikshak को सरकार की ओर से विशेष तोहफा Special gift भी दिया गया है।
जिसके तहत सूची को दो कैटेगरी में बांटा गया है, इसमें पहली सूची अतिथि शिक्षकों Atithi shikshak bharti की जबकि दूसरी अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों की है।
दअरसल मध्यप्रदेश में 15 हजार शिक्षकों teachers bharti की भर्ती 16 विषयों में होनी है। वहीं इसमें से अतिथि शिक्षक के लिए 3762 पद रिजर्व किए गए हैं। वहीं बाकी बचे अन्य श्रेणी के पदों की संख्या 11238 है, इसलिए यह लिस्ट दो कैटेगरी में बांटी गई हैं।
25 फरवरी से दस्तावेज होंगे अपलोड...
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड peb की मेरिट लिस्ट आरक्षण रोस्टर Reservation roster लागू कर मेरिट के आधार पर बनाई गई है। मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को 25 फरवरी से दस्तावेज काउंसलिंग पोर्टल Counseling portal पर अपलोड करने होंगे। साथ ही पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन online प्राथमिकता दर्ज करानी होगी। यह प्रक्रिया 15 मार्च तक चलने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन जिला स्तर पर अप्रैल में होगा।
ऐसे होगा जिले का चयन...
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक कर सूची में नाम वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों के सत्यापन Verification of documents के लिए जिले का चयन करना होगा।
वहीं यदि उम्मीदवार अतिथि शिक्षक है तो इस दौरान उसे सिर्फ वही जिले दिखाई देंगे, जहां पर उसने अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है। इसके बाद जानकारी सुरक्षित करनी होगी।
उम्मीदवार ऐसे बनाएं अपना यूजर प्रोफाइल:-
यूजर प्रोफाइल user profile बनाने के लिए शिक्षक वर्ग (पद) का चयन कर रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कराना होगा। प्रोफाइल बनने होने पर संबंधित उम्मीदवार की डिटेल
दिखाई देगी।
ऐसे समझें पूरी प्रक्रिया process ...
स्कूलों को प्राथमिकता : च्वॉइस फिलिंग Choice Filling:-
आॅनलाइन दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको च्वॉइस फिलिंग करनी होगी। उम्मीदवारों को यहां पर अपनी स्कूलों को प्राथमिकता देनी होगी। इसमें कम से कम एक विकल्प का चयन करना जरूरी होगा। वहीं यदि उम्मीदवार के एक से ज्यादा विषय में पात्र है तो उसे प्रति विषय की अलग-अलग च्वॉइस फिलिंग करनी होगा।
ऐसे करेंगे दस्तावेज अपलोड Document upload:-
जिले के चयन के बाद उम्मीदवारों को मेन्यू में डॉक्यूमेंट अपलोड पर कर्सर ले जाकर क्लिक करना होगा। इसमें सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होंगा। इसके साथ ही यहीं यदि आप आयु संबंधित अथवा आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके भी अन्य सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। वहीं इसके बाद प्रोसीड ऑफ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
ये होगी रजिस्ट्रेशन registration की प्रक्रिया:-
उम्मीदवार को काउंसलिंग पोर्टल पर साइन-अप करने के बाद रोल नंबर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की देना होगा। इसके बाद उम्मीदवार के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसके बाद सत्यापन के बाद ही आपका पंजीयन होगा।
वहीं यदि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों ही बदल गए हैं, तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उम्मीदवार संपर्क कर सकेंगे, जहां से इन्हें अपडेट किया जा सकेगा।
ऐसे समझें विषयवार वैकेंसी -
विषय Subject : पदों की संख्या Post
इंग्लिश : 2827
गणीत : 1800
संस्कृत : 1823
जीवविज्ञान (बायोलॉजी) : 1699
हिंदी : 1401
भौतिकशास्त्र (फिजिक्स) : 1001
पॉलिटकल साइंस : 900
इतिहास (हिस्ट्री) : 800
रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) : 700
कॉमर्स : 664
अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) : 550
जियोग्राफी : 400
एग्रीकल्चर : 176
समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी) : 160
उर्दू : 70
होम साइंस : 29